इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तरह भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का भी कहना है कि उनमें भविष्यवाणी करने की क्षमता है और इसमें उनकी दूसरी एकदिनी हैट्रिक की भविष्यवाणी भी शामिल है. कुलदीप (Kuldeep Yadav) देश के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो हैट्रिक बनाई हैं. उन्होंने 2017 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक के दो साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुलदीप के हवाले से कहा, ‘‘आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन जिस दिन मैंने दूसरी हैट्रिक ली उस दिन मैंने अपनी मां से कह दिया था कि मैं हैट्रिक लूंगा.' उन्होंने कहा, ‘‘कई बार मैंने जो कहा वह सच निकला. मुझे लगता है कि कभी कभी ऐसा हो जाता है और जब हम वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे लगा कि मैं हैट्रिक लूंगा.'
इस स्पिनर ने कहा, ‘‘चीजें उसी तरह हुई जैसी मैंने योजना बनाई थी. अपनी पहली हैट्रिक के संदर्भ में कुलदीप ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से जब तीसरी गेंद पर उन्होंने सहायता मांगी तो इस अनुभवी खिलाड़ी ने उनकी मदद की. कुलदीप ने कहा, ‘‘मैंने पहला विकेट मैथ्यू वेड का लिया और अगली गेंद पर एशटन एगर को आउट किया. तीसरी गेंद पर मैंने माही भाई (धोनी) से पूछा कि कहा गेंद करनी है.' उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास इतने सारे वैरिएशन होते हैं तो आप भ्रमित हो जाते हैं। उन्होंने मुझे वही करने दिया जो मुझे सही लगा लेकिन सुझाव दिया कि मैं गेंद विकेट पर करूं.'
कुलदीप ने कहा, ‘‘मैंने विराट भाई से बात की और कहा कि क्या मैं दूसरे छोर से गेंदबाजी कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि (युजवेंद्र) चहल का स्पेल खत्म होने के बाद मैं उस छोर से गेंदबाजी कर सकता हूं. मैंने काफी अच्छी लय हासिल की और सही लेंथ के साथ गेंद करने लगा.' उन्होंने कहा, ‘मैंने स्लिप और गली को लगाकर रखा. भाग्य से मैंने अच्छी गेंद फेंकी जिसने बल्ले का किनारा लिया'.
कुलदीप ने कहा, ‘‘ईडन गार्डन पर हैट्रिक लेना, वह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ही साल में, यह बड़ी चीज है और यह मेरे जीवन के सबसे बड़े लम्हों में से एक है.' यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से उम्मीदों के बारे में पूछने पर कुलदीप ने कहा कि उनकी टीम सही संयोजन के साथ खिताब जीत सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पिछले साल लग रहा था कि हम जीतेंगे. साल 2018 में भी हम शानदार क्रिकेट खेल रहे थे और मुझे यकीन था कि हम खिताब जीतेंगे.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं