
- मनोज तिवारी की वाइफ सुष्मिता रॉय सोशल मीडिया पर हुई खफा
- लोगों ने मनोज तिवारी को फ्लॉप क्रिकेटर बताया
- पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास
भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) की वाइफ सुष्मिता रॉय (Sushmita Roy) अपने क्रिकेटर पति पर बनाए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर भड़क गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट शेयर कर उस पर अपनी भड़ास भी निकाली है. हुआ ये कि इंस्टाग्राम पर मनोज तिवारी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें यह उन 11 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जो भारत के फ्लॉप क्रिकेटर रहे हैं. इस पोस्ट में अपने पति मनोज तिवारी के नाम को देखकर सुष्मिता काफी गुस्सा हुई और पोस्ट शेयर कर उन लोगों पर भड़ास निकाली है जिन्होंने ऐसा प्रोफाइल बनाने की जरूरत की. सुष्मिता ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'ऐसा बेहुदा प्रोफाइल किसने बनाया है, तुम्हारी यह हिम्मत कैसे हुई इसमें मेरे पति के नाम को घसीटने की, ऐसी बकवास पोस्ट शेयर करने से पहले आप अपने तथ्यों की जांच करें'.
सुष्मिता के इस पोस्ट के बाद कई फैन्स उनके सपोर्ट में भी आए हैं. बता दें कि तिवारी ने भारत के लिए अबतक 12 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में मनोज तिवारी ने वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. तिवारी उन अनलकी क्रिकेटरों में रहे हैं जिनके पास टैलेंट होने के बाद भी ज्यादा मौके नहीं मिले.
बता दें कि मनोज तिवारी की वाइफ सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. खासकर अपने तस्वीर शेयर कर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तिवारी केकेआर (KKR) के एक ट्वीट पर भड़क गए थे, हुआ ये था कि साल 2012 में 27 मई को केकेआर की टीम पहला आईपीएल खिताब जीतने में सफल हुई थी.
उसी जीत की खुशी में केकेआर ने 27 मई के दिन एक पोस्ट शेयर किया था लेकिन उनके नाम को टैग नहीं किया था. ऐसे में मनोज ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली थी और कहा था कि केकेआर के पहले आईपीएल खिताब जीतने में उनका किरदार काफी अहम था, लेकिन आपने मेरे नाम को टैग नहीं किया जिससे मेरा अपमान हुआ है.
Yes I, along with others have too many memories, emotions and that will remain forever but after seeing this tweet where u all forgot to mention n tag me and @Sah75official is insulting and this mrng tweet of urs will remain close to every knight Rider's #disappointed https://t.co/FF53pqP1pE
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) May 27, 2020
मनोज तिवारी भी साल 2012 में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे थे. 2012 में तिवारी ने भी शानदार परफॉर्मेंस किया था और 16 मैच खेलकर 260 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा था. 2012 में केकेआर के खिताब जीतने में मनोज तिवारी का अहम किरदार रहा था. वहीं, शाकिब ने 8 मैच उस सीजन में खेले थे और 12 विकेट लेने में सफल रहे थे.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं