विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2013

धोनी ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

धोनी ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय
बर्मिंघम: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी के वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान पर आठ विकेट की आसान जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।

धोनी ने पाकिस्तान पर आठ विकेट की जीत के बाद कहा, ‘पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खेल के तीनों विभागों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। फिलहाल क्षेत्ररक्षण के मामले में हम दुनिया की नंबर एक टीम हैं और हमें यह जज्बा बरकरार रखने की जरूरत है।’

मैच में 19 रन पर दो विकेट चटकाकर 'मैच आफ द मैच' बने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, ‘भुवेनश्वर की गेंदों में काफी गति नहीं है लेकिन वह सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करती है और गेंद को स्विंग कराता है। वह हमें शुरुआत में सफलता दिलाता है जिससे बाकी गेंदबाजों को मदद मिलती है।’

भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाजों को तीन ग्रुप मैचों में अधिक मौका नहीं मिला लेकिन धोनी इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘ग्रुप मैचों से पहले दो अभ्यास मैचों में हमारे मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निचले मध्य क्रम में मैं, रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। रैना को हालांकि सेमीफाइनल से पहले नेट पर कुछ समय बिताने की जरूरत है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahendra Singh Dhoni, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, जीत का श्रेय, भारत बनाम पाकिस्तान, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट, भारत-पाक क्रिकेट मुकाबला, शिखर धवन, विराट कोहली, India Vs Pakistan, Icc Champions Trophy, Virat Kohli, Shikhar Dhawan