विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2014

महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव दिया: रिपोर्ट

महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव दिया: रिपोर्ट
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कथित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग और मैंच फिक्सिंग प्रकरण के मद्देनजर चेन्नई सूपर किंग्स टीम की कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कप्तान इस बात से नाराज हैं कि उनका नाम इस प्रकरण से जोड़ा जा रहा है और इस संबंध में उन्होंने एन श्रीनिवासन से बात कर उनकी टीम की कप्तानी और उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही।

धोनी पर पहले भी हितों के टकराव का आरोप लगता रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी इंडिया सिमेंट्स के कर्मचारी हैं, जो कि आईपीएल टीम सीएसके की मालिक है और श्रीनिवासन इस कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।

हालांकि इस संबंध में एनडीटीवी ने शनिवार को जब श्रीनिवासन से बात की तो उन्होंने कहा कि धोनी के साथ हुई उनकी बातचीत मैच के बाद होने वाली आम बातचीत थी और इसमें इस्तीफे को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स, सीएसके, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, एन श्रीनिवासन, मैच फिक्सिंग, Mahendra Singh Dhoni, Chennai Super Kings, CSK, IPL, N. Srinivasan, Match Fixing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com