कोलंबो:
माहेला जयवर्धने ने रविवार को श्रीलंका की ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने यह फैसला आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद किया। जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं एक घोषणा करना चाहता हूं। मैंने चयनकर्ताओं के साथ बात की थी और मैंने टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद श्रीलंका की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह फैसला इसलिए किया कि ताकि चयन समिति किसी युवा खिलाड़ी को इस पद के लिए तैयार कर सके।’’ इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके साथ ही कहा कि वह इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की कप्तानी पर भी विचार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं टेस्ट और वन-डे में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक कप्तान रहूंगा। उसी के बाद मैं कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करूंगा।’’
जयवर्धने से पूछा गया कि क्या वह टी-20 खेलना जारी रखेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि नया कप्तान मुझे टीम में चाहता है या नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह फैसला इसलिए किया कि ताकि चयन समिति किसी युवा खिलाड़ी को इस पद के लिए तैयार कर सके।’’ इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके साथ ही कहा कि वह इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की कप्तानी पर भी विचार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं टेस्ट और वन-डे में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक कप्तान रहूंगा। उसी के बाद मैं कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करूंगा।’’
जयवर्धने से पूछा गया कि क्या वह टी-20 खेलना जारी रखेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि नया कप्तान मुझे टीम में चाहता है या नहीं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ICC T-20 World Cup, आईसीसी टी-20 विश्वकप, Final, Mahela Jaiwardene Quits Captaincy, महेला जयवर्धने ने कप्तानी छोड़ी