
हम्बनटोटा:
श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि विराट कोहली उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बन गए हैं और उन्हें भारतीय उप-कप्तान को रन बनाने से रोकने के लिए खास रणनीति बनानी होगी।
जयवर्धने ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, शुरू में हम उसका विकेट जल्दी ले रहे थे लेकिन किसी भी अच्छे खिलाड़ी की तरह वह अच्छी रणनीति के साथ उतरा और उसने अच्छी तरह से उस पर अमल किया। वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अधिक आश्वस्त दिखता है।
उन्होंने कहा, अब चुनौती हमारे गेंदबाजों के लिए है। उन्हें उसके खिलाफ अपनी रणनीति अमल में लानी होगी। जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम कल के मैच में जोरदार वापसी करके जीत दर्ज करना चाहेगी। उन्होंने कहा, पहले मैच में हमने अपनी कुछ गलतियों से सबक सीखा है।
जयवर्धने ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, शुरू में हम उसका विकेट जल्दी ले रहे थे लेकिन किसी भी अच्छे खिलाड़ी की तरह वह अच्छी रणनीति के साथ उतरा और उसने अच्छी तरह से उस पर अमल किया। वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अधिक आश्वस्त दिखता है।
उन्होंने कहा, अब चुनौती हमारे गेंदबाजों के लिए है। उन्हें उसके खिलाफ अपनी रणनीति अमल में लानी होगी। जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम कल के मैच में जोरदार वापसी करके जीत दर्ज करना चाहेगी। उन्होंने कहा, पहले मैच में हमने अपनी कुछ गलतियों से सबक सीखा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahela Jayawardene On Virat Kohli, India Vs Sri Lanka, महेला जयवर्धने, विराट कोहली, भारत बनाम श्रीलंका