
Digvesh Rathi Controversial Celebration against Priyansh Arya: लखनऊ सुपरजायंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathi) को बीसीसीआई ने फटकार लगाने के साथ-साथ सजा भी सुनाई है. दरअसल, पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के लिए दिग्वेश पर मैच फीस का 25% और 1 डिमर्ट प्वाइंट का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि जब प्रियांश आर्य हुए तो दिग्वेश सिंह उनके पास गए और हाथ पर लिखने का इशारा करते हुए नजर आए थे. दिग्वेश सिंह के इस एक्ट को देखकर बीसीसीआई ने उनपर यह जुर्माना लगाया है.
बीसीसीआई की ओर से आए बयान में कहा गया है कि, "लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत और एक डिमेरिट अंक का जुर्माना लगाया गया है."
🚨 Digvesh Singh has been fined 25 percent of his match fees & received 1 demerit point for his celebrations after taking the wicket of Priyansh Arya. 🚨#LSGvPBKS #RishabhPant #DigveshRathi pic.twitter.com/xk5yvWGsDy
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 2, 2025
मैच की बात करें तो अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को आठ विकेट से हराकर दो मैच में दूसरी जीत दर्ज की.
सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन की 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों से 69 रन की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 84 रन की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की.
अय्यर ने निहाल वढेरा (नाबाद 43, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. प्रभसिमरन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं