विज्ञापन

PBKS vs LSG: लखनऊ के दिग्वेश सिंह के नोटबुक सेलिब्रेशन को देखकर BCCI एक्शन में, दी गई ये सजा

Digvesh Singh celebration Viral: पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान  प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के लिए दिग्वेश पर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है.

PBKS vs LSG: लखनऊ के दिग्वेश सिंह के नोटबुक सेलिब्रेशन को देखकर  BCCI एक्शन में,  दी गई ये सजा
Digvesh Singh, IPL 2025

Digvesh Rathi Controversial Celebration against Priyansh Arya: लखनऊ सुपरजायंट्स के स्पिनर  दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathiको बीसीसीआई ने फटकार लगाने के साथ-साथ सजा भी सुनाई है. दरअसल, पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान  प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के लिए दिग्वेश पर मैच फीस का 25% और 1 डिमर्ट प्वाइंट का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि जब प्रियांश आर्य  हुए तो दिग्वेश सिंह उनके पास गए और हाथ पर लिखने का इशारा करते हुए नजर आए थे.  दिग्वेश सिंह के इस एक्ट को देखकर बीसीसीआई ने उनपर यह जुर्माना लगाया है. 

बीसीसीआई की ओर से आए बयान में कहा गया है कि, "लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत  और एक डिमेरिट अंक का जुर्माना लगाया गया है."

मैच की बात करें तो अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को आठ विकेट से हराकर दो मैच में दूसरी जीत दर्ज की.

सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन की 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों से 69 रन की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 84 रन की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की.

अय्यर ने निहाल वढेरा (नाबाद 43, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. प्रभसिमरन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: