विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

INDvsENG: रवींद्र जडेजा बोले, 'विकेट लेना सिर्फ रविचंद्रन अश्विन का काम नहीं, हम सभी जिम्‍मेदार'

INDvsENG: रवींद्र जडेजा बोले, 'विकेट लेना सिर्फ रविचंद्रन अश्विन का काम नहीं, हम सभी जिम्‍मेदार'
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
राजकोट: रवींद्र जडेजा ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का बचाव करते हुए कहा कि इंग्लैंड के सभी विकेट हासिल करने की जिम्मेदारी केवल तमिलनाडु के इस गेंदबाज की ही नहीं है. एससीए स्टेडियम में पहले दो दिन स्पिनरों को बहुत अधिक मदद नहीं मिली. अश्विन ने 46 ओवरों में 167 रन देकर दो विकेट लिए.

मैच में  इंग्लैंड ने जो रूट, मोईन अली और बेन स्टोक्स के शतकों की मदद से 537 रन बनाए. जडेजा ने कहा, ‘हमारे पास पांच गेंदबाज हैं और विकेट लेने की जिम्मेदारी केवल अश्विन की नहीं बल्कि सभी पांच गेंदबाजों की है. कई बार मौके गंवा दिये जाते हैं लेकिन ये सभी खेल का हिस्सा हैं. सभी समान रूप से जिम्मेदार हैं. ’ भारत के सभी पांच गेंदबाजों में जडेजा का विश्लेषण सबसे अच्छा रहा. उन्होंने 30 ओवरों में 86 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन उन्होंने दूसरे दिन केवल नौ ओवर किए.

इस बारे में जब इस स्थानीय खिलाड़ी से पूछा गया तो उन्होंने इसे खास तवज्जो नहीं दी. जडेजा ने कहा, ‘‘यह कप्तान की सोच थी. टीम के दृष्टिकोण से इसके पीछे उनके कुछ कारण रहे होंगे. मुझे नहीं लगता कि अश्विन और अमित मिश्रा को जानबूझकर अधिक गेंदबाजी देने की उनकी कोई रणनीति नहीं थी. ’ उन्होंने शतक जड़ने वाले स्टोक्स की तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज का विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने दो बार कैच छोड़ा जब वह क्रमश: 60 और 61 रन पर खेल रहे थे.

जडेजा ने कहा, ‘उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. शुरू में वह उमेश यादव के सामने जूझ रहा था लेकिन इसके बाद उसने अच्छी तरह से अपनी पारी आगे बढ़ाई. जब भी किसी बल्लेबाज का कैच छूटता है तो वह अमूमन इसका फायदा उठाकर शतक ठोक देता है. स्टोक्स को भी दो जीवनदान मिले और उसके कुछ शॉट खाली स्थानों पर गिरे लेकिन क्रिकेट में यह आम बात है.’

 उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टॉस गंवाने से भी मैच हमारे हाथ से निकल गया. सभी जानते हैं कि राजकोट का विकेट पहले दो दिन बल्लेबाजों के अनुकूल होता है और उसके बाद स्पिनरों की चलती है. मैं यही कह सकता हूं.’ जडेजा ने कहा, ‘मैच आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी पड़ती जाएगी. एक छोर पर पांवों के कुछ निशान बने हैं और वहां गेंद स्पिन हो सकती है. लेकिन बीच का हिस्सा अब भी पहले जैसा है. कल और आज तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिली लेकिन अगले कुछ दिनों में विकेट धीमा हो जाएगा. ’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर बनाया है और हमें भी अब काफी रन बनाने होंगे. कल का दिन हमारे लिये महत्वपूर्ण है और हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होगी. हमें गेंद के हिसाब से सामान्य क्रिकेट खेलनी होगी.’ बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड दूसरे टेस्ट क्रिकेट में नहीं चल पाया था लेकिन यहां उसने शानदार बल्लेबाजी की. इस बारे में पूछने पर जडेजा ने कहा कि दोनों विकेट पूरी तरह से अलग प्रकृति के हैं. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश और यहां की पिच में काफी अंतर है.वहां गेंद तेजी से घूम रही थी और यहां कल व आज कभी कभार ही टर्न मिला. दोनों पिचें बहुत भिन्न हैं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com