विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कहा- लोढा समिति के सुझाव 50 साल पहले लागू होने चाहिए थे

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कहा- लोढा समिति के सुझाव 50 साल पहले लागू होने चाहिए थे
पूर्व इंडियन क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (फाइल फोटो)
जयपुर: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने सोमवार को कहा कि पिछले कुछ दशक से क्रिकेट प्रशासन में गड़बड़झाला जान बूझकर जारी था और लोढा समिति द्वारा सुझाए गए सुधारों को 50 वर्ष पहले ही लागू किया जाना चाहिए था. बेदी ने ‘जयपुर साहित्योत्सव’ में कहा, ‘क्रिकेट प्रशासन में ये सुधार 50 वर्ष पहले ही लागू किए जाने चाहिए थे. उच्चतम न्यायालय ने स्वयं कोई फैसला नहीं लिया, लेकिन क्रिकेट प्रशासन में शुचिता और ईमानदारी आई है और इसीलिए लोढा समिति महत्वपूर्ण थी.’

बोर्ड के संचालन के लिए संभावित समिति में बेदी के नाम की भी चर्चा है. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई को सुनिश्चित करना होगा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन हो. जस्टिस लोढा समिति के साथ नई शुरुआत हुई है, लेकिन बीसीसीआई और राज्य संघों के कुछ लालची क्रिकेट अधिकारी इसका हिस्सा बनने को तैयार नहीं है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व क्रिकेटर, बिशन सिंह बेदी, लोढा समिति, Former Cricketer, Bishan Singh Bedi, Lodha Committee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com