विज्ञापन
5 years ago
दुबई:

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में रविवार को खेले गए प्रतियोगिता के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मुकाबले में सुपर ओवर में किंग्स किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को  तीन गेंद बाकी रहते हुए मात दे दी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम (DC) ने  पंजाब से न्योता पाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 पर 157 रन बनाए हैं, जवाब में, किंग्स इलेवन पंजाब ने भी कोटे के ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बनाए. पंजाब को यहां तक पहुंचाया 60 गेंदों पर 89 रन की पारी खेलकर मयंक अग्रवाल ने, लेकिन 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली ने पंजाब के दो विकेट चटकाकर मैच को टाई में तब्दील कर दिया. यहां से मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा, तो दिल्ली ने पंजाब के दो विकेट जल्द ही गिराकर उसकी पारी 2 रन पर ही खत्म कर दिया. नियम के अनुसार 2 विकेट गिरने पर पारी खत्म हो जाती है. और इसके बाद दिल्ली ने 3 गेंदों के भीतर टारगेट को हासिल कर लिया. 

गुड नाइट!
अब कल आपसे मुलाकात होगी...हैदराबाद और बेंगलोर का एक बेहतरीन मुकाबला आपका इंतजार कर रहा है...अपना ध्यान रखिए..और एनडीटीवी लाइव ब्लॉग से हर मैच में जुड़े रहिए..
दिल्ली सुपर ओवर में जीता
0.3 शमी के फेंके इस सुपर ओवर में पंत ने चार रन बना लिए..एक गेंद शमी ने वाइड भी फेंकी..कुल मिलाकर मयंक अग्रवाल की आतिशी पारी बेकार गई और एक जीता हुआ मैच टाई में तब्दील हो गया..
दिल्ली को 3 रन बनाने हैं सुपर ओवर में
पंजाब की पारी सिर्फ 2 रन पर सिमट गई..रबाडा की बॉलिंग काम कर गई

मैच टाई..सुपर ओवर से होगा फैसला
20.0 ओवर में आखिरी दो गेंदों पर विकेट गिरे..और मैच टाई हो गया..पंजाब ने भी बनाए 157 रन...मैच सुपर ओवर में पहुंचा...
पंजाब को आखिरी ओवर में चाहिए 13 रन
19.0 रबाडा के ओवर में पंजाब ने बटोर लिए 12 रन...आखिरी ओवर में चाहिए 13 रन
पंजाब को चाहिए 2 ओवर में 25 रन..
18.0 मोहित शर्मा के इस ओवर में लगे 2 छक्के..इस ओवर में पंजाब ने बटोर लिए 17 रन..
पंजाब की मुश्किलें बढ़ती हुईं
कारण यह है कि आखिरी 24 गेंद पर जीतने के लिए बनाने हैं 53 रन पंजाब को...बहुत मुश्किल काम..
पंजाब को झटका
15.3 गौतम ने जगह बनाकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन रबाडा की गेंद बल्ले को चूम गई..पंत ने विकेट के पीछे औपचारिकता पूरी की...
पंजाब को चाहिए 30 पर 60
15.0 ओवर में पंजाब के बल्लेबाजों ने 14 रन बटोर लिए..मयंक और गौतम क्रीज पर हैं..
पंजाब के लिए अच्छा ओवर
13.0 वें ओवर में मयंक ने दो चौके लगाए, तो रन आ गए नॉर्जे के ओवर में 13...मयंक अच्छे दिख रहे हैं...
सरफराज का गलत शॉट
9.6 अक्षर पटेल की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में लांगऑन पर लपके गए सरफराज खान...12 रन बनाए..
अश्विन का जादू चल गया..!
5.5 निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया...खाता भी नहीं खोल सके निकोलस...अश्विन का जादू चल गया..
करुण नहीं टिक सके
5.1 अश्विन की गेंद को उड़ाने की कोशिश...बल्ला पहले चला, गेंद बाद में आई..टॉप ऐज लेकर हवा में चली गई..कैच हो गए..1 रन नय्यर का
पंजाब को बड़ा झटका
4.3 बहुत ही बेहतरीन गेंद मोहित शर्मा की...अभी तक टूर्नामेंट की बेहतरीन गेंद...गुडलेंथ की गेंद पर ड्राइव करने की राहुल की कोशिश और बोल्ड हो गए..
रबाडा की इंट्री
3.0 अच्छा ओवर रहा कैगिसो रबाडा का..हालांकि रणनीति समझ से परे रही..पर काम कर गई 5 रन दिए..पंजाब 19 रन
किंग्स के लिए अच्छा ओवर
2.0 मोहित शर्मा के ओवर में केएल राहुल ने बेहतरीन छक्का जड़ा..कुल 9 रन आए इस ओवर में..
पंजाब ने शुरू किया 158 का पीछा
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं....बॉलिंग कर रहे हैं एनरिच नॉर्जे
स्टोइनस ने बदली मैच की तस्वीर
और इसी के साथ ही दिल्ली ने बना दिए 20 ओवर में 7 पर 157 रन...स्टोइनिस के 20 में 52 रन
स्टोइनिस के 3 चौके, लेकिन..
19.0 वें ओवर में स्टोइनिस ने कॉट्रेल को 3 चौके जड़े,लेकिन अश्विन आउट हो गए...
थोड़ा महंगा ओवर रहा कॉर्टल का
18.0 इस ओवर में दिल्ली 18 रन बटोर लिए लेफ्टी के ओवर में..स्टोइनिस ने छक्का और चौका जड़ा
दिल्ली ने गंवाया छठा विकेट
16.1 लेफ्टी कॉर्टल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए अक्षर पटेल...
दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट!
दिल्ली की हालत दरिद्रनाथ जैसी है...15 ओवर बाद स्कोर है 5 विकेट पर 5 विकेट पर 93 रन...
शमी आए, विकेट लाए
14.1 अय्यर ने शमी की गेंद को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन इस बार नहीं चली दिल्ली कप्तान की..चलते बने..
श्रेयस के दो लगातार छक्के
12.4 कृष्णप्पा गौतम को सामने रखकर छक्के दिया कप्तान श्रेयस ने...बेहतरीन छक्का...
पहला स्ट्रेटेजिक टाइम आउट
9.0 ओवर बाद दिल्ली 3 विकेट पर 45 रन..
अय्यर का 90 मी. का छक्का
8.4 क्या कहने इस छक्के के..बहुत ही ऊंची क्लास दिखाई अय्यर ने..कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बहुत हीईईई लंबा छक्का !!
क्रिस जॉर्डन का अच्छा ओवर!
8.0 दाएं हत्था सीमर ने दिए सिर्फ 5 रन..दिल्ली 3 पर 32 रन...
पावर-प्ले में निकली दिल्ली की पावर
शमी ने दिल्ली की पावर को पस्त कर दिया...6 ओवरों में 3 पर 23 रन हैं दिल्ली के...
शमी को मिला तीसरा विकेट
3.6 हेटमायर भी शमी का शिकार...विकेट का धीमापन मुसीबत बन रहा..शमी को ओवर में दूसरा विकेट मिला...
मोहम्मद शमी का दूसरा विकेट
3.3 शमी को पुल करन की कोशिश, लेकिन गेंद सिफ मिडऑन के हाथों में चली गई, दिल्ली संकट में...
धवन के हिस्से आई डक!
कन्फ्यूजन...घोर कन्फ्यूजन...हां...ना...हां ना..और धवन आउट..
पहले ओवर में 5 रन
पहले ओवर में 5 रन
दिल्ली की बैटिंग शुरू
पृथ्वी शॉ और धवन क्रीज पर हैं....सभी की नजरें इन दोनों पर.
लो जी...पंजाब इलेवन भी आपके सामने है..
लो जी...पंजाब इलेवन भी आपके सामने है..
टॉस का VIDEO
दिल्ली की इलेवन देख लीजिए..
पिच का जायजा लेने निकले कुंबले और राहुल
दिल्ली की रणनीति जारी है
यह आप तस्वीर से आसानी से समझ सकते हैं....
दिल्ली की रणनीति जारी है
यह आप तस्वीर से आसानी से समझ सकते हैं....
पंजाब टीम स्टेडियम पहुंची
VIDEO के जरिए आप देख सकते हैं टीम स्टेडियम पहुंच गई है..इसके बाद वॉर्म-अप सेशन शुरू होगा...
क्रिस गेल पर नजरें रहेंगी
यूनिवर्स बॉस बड़ा आकर्षण होंगे आज के मुकाबले का
दो युवा कप्तानों की टक्कर
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों ने ही आईपीएल में लगभग समान मैच खेले हैं...
पंजाब टीम स्टेडियम के लिए निकली
कुछ ही देर पहले पंजाब के खिलाड़ी स्टेडियम के लिए रवाना हो चुके हैं..चित्रों के जरिए देखिए..

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: