विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

लिसा स्टालेकर फिका की पहली महिला अध्यक्ष बनी

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर लिसा स्टालेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स महासंघ (फिका) की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं.

लिसा स्टालेकर फिका की पहली महिला अध्यक्ष बनी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान लिसा स्टालेकर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लिसा स्टालेकर फिका की पहली महिला अध्यक्ष बनी
लिसा से पहले रिचर्ड्स, एडम्स और सोलंकी संभाल चूके हैं यह पद
फिका के कार्यकारी अध्यक्ष हैं हीथ मिल्स
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर लिसा स्टालेकर (Lisa Sthalekar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स महासंघ (फिका) की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं. स्विट्जरलैंड के नियोन में आयोजित फिका कार्यकारी समिति की बैठक में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान 42 वर्षीय स्टालेकर के यह पद संभालने की पुष्टि की गयी. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज बैरी रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर जिमी एडम्स और हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी यह पद संभाल चुके हैं.

फिका ने बयान में कहा, ‘‘स्विट्जरलैंड के नियोन में इस सप्ताह संपन्न हुई फिका कार्यकारी समिति की बैठक में लिसा स्टालेकर की फिका के अध्यक्ष के रूप में पुष्टि की गई है.'' कोविड-19 महामारी के बाद फिका की यह पहली बैठक थी. फिका के कार्यकारी अध्यक्ष हीथ मिल्स ने कहा, ‘‘अपने सदस्यों के साथ परामर्श के बाद हमें अपनी पहली महिला अध्यक्ष के रूप में लिसा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.''

इस बीच स्टालेकर ने कहा, ‘‘हम खेल के नये दौर में प्रवेश कर रहे हैं जिसमें हमारे पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिये पहले से अधिक क्रिकेट शामिल है. अधिक देश अब यह खेल खेल रहे हैं जो इस बात का सबूत है कि क्रिकेट एक वैश्विक खेल बन रहा है.'' पुणे में जन्मी स्टालेकर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 187 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एकदिवसीय क्रिकेट में किया.

स्टालेकर ने 125 वनडे मैचों में दो शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2728 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने ऑफ स्पिनर के रूप में 146 विकेट भी लिये. वह वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थी. उन्होंने आठ टेस्ट और 54 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले. उन्हें 2021 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

* ""अंपायरिंग छोड़ कैच लेने के लिए हाथ खोल लिए कुमार धर्मसेना ने, Video देख हो जाएंगे लोटपोट
* 'भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने किया था...
* "'19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: