भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले गए पांच मैचों की T20I श्रृंखला की समाप्ति के बाद भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए इंग्लैंड (England) पहुंच गई है. टीम इंडिया को मेजबान टीम के साथ यहां अपना बचा हुआ एक टेस्ट मुकाबला खेलना है. टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ T20 सीरीज में दो-दो हाथ करेगी. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने आज मैदान में फुटबॉल के साथ हल्की प्रैक्टिस की. इस दौरान मैदान में पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, प्रसिद्ध कृष्णा और साथी खिलाड़ी रंग में नजर आए.
खिलाड़ियों के इस पल का एक वीडियो लीसेस्टरशायर फॉक्स (Leicestershire Foxes) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी एक दूसरे को फुटबॉल पास करते हुए नजर आ रहे हैं.
Do any of these @BCCI superstars make your ultimate 5-a-side football team? ⚽️@imVkohli - Striker? @cheteshwar1 - Central Midfielder?@MdShami11 - Winger?
— Leicestershire Foxes ???? (@leicsccc) June 20, 2022
Comment below your ultimate 5-a-side team!
(cricketers only????)
???? #IndiaTourMatch | #LEIvIND
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाना वाला एकमात्र टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में 23 से 26 जून के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जानें वाला यह एकमात्र टेस्ट मुकाबला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ मैच है. दरअसल भारतीय टीम साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी, लेकिन पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जानें के बाद इस मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था.
अब जब दोनों टीमों की स्थिति सामान्य हो गई है तो बचा हुआ मुकाबला 23 से 26 जून के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा. इससे पहले यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जानें वाला था. बता दें पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है.
* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
* IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं