Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: भारत के लाल शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में इतिहास बना दिया है. 28 घंटे की सफर के बाद भारतीय अतंरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्शूल गुरुवार शाम करीब 4 बजे इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन पर पहुंचा. शुभांशु के कैप्शूल की डॉकिंग की प्रक्रिया जारी है. शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के Axiom-4 मिशन को लेकर SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने बुधवार, 25 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सफल उड़ान भरी थी. उन्हें SpaceX के ही फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था.
शुभांशु शुक्ला टीम के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने की तस्वीरें आई सामने


ISS में शुभांशु शुक्ला और टीम के अन्य सदस्य.
शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम-4 मिशन के पल-पल के अपडेट यहां देखें लाइव-
Axiom-4 मिशन पर अब कब क्या होगा?
ISS डॉकिंग: डॉकिंग का मतलब है ड्रैगन अंतरिक्ष यान का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद उससे जुड़ जाना. लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद Axiom-4 मिशन को लेकर ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार गुरुवार, 26 जून को शाम करीब 4 बजे ISS पर डॉक कर गया.
ISS पर एक्सपेरिमेंट: मिशन क्रू के चारों सदस्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर लगभग 14 दिन रहेंगे और इस दौरान वो 60 एक्सपेरिमेंट भी करेंगे. यह आज तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर Axiom स्पेस मिशन पर आयोजित सबसे अधिक शोध और विज्ञान से संबंधित गतिविधियां होंगी.
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates:
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शुभांशु शुक्ला ने भेजा मेसेज
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शुभांशु शुक्ला ने देशवासियों के लिए मैसेज भेजा है. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों... मैं यहां पर पहुंच चुका हूं. यहां पर खड़े रहना मुश्किल है... सर थोड़ा भारी हो रहा है लेकिन आप सबकी शुभकामनाएं साथ हैं. चक्कर आ रहा है, लेकिन अगले 14 दिनों के लिए उत्साहित हूं.
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: ISS पहुंचे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर आई सामने
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में शुभांशु शुक्ला आईएसएस में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं.
एक्सिओम-4 की सफल डॉकिंग पर केंद्रीय मंत्री बोले- दुनिया में भारत की छवि बदली
ISS में AxiomMission4 की सफल डॉकिंग पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "अभी डॉकिंग हो गई है. सारी प्रक्रिया बहुत सक्षम है और इतने आत्मविश्वास के साथ की जा रही है कि निर्धारित समय से 30-40 मिनट पहले ही डॉकिंग की प्रक्रिया हो गई. बार-बार उनको रिहर्सल कराया गया है. वहां जितने भी प्रयोग होने वाले हैं, उन सबकी सामग्री भारत में विकसित की गई है, तो हो गया आत्मनिर्भर भारत. वहां से जो प्रयोग होंगे, जो नतीजे निकलेंगे वो दूसरे देशों के काम आएंगे, तो हो गया विश्वबंधु भारत और जिस प्रकार से भारत इन सब प्रक्रियाओं में अब अगुवाई करने लगा है, तो वो हो गया विकसित भारत. मुझे लगता है कि यह दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा संकेत है और इससे दुनिया के आगे भारत की छवि बदली है..."
शुभांशु शुक्ला के स्कूल में तिंरगा लहराया गया
AxiomMission4 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के स्कूल में तिरंगा लहराया गया.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: #AxiomMission4 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के स्कूल में तिरंगा लहराया गया। pic.twitter.com/9bq0BA9az5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: शुभांशु के पिता बोले- हमें अपने बच्चे पर गर्व
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "हमें बहुत खुशी है. सफल डॉकिंग हुई है इसके लिए हम भगवान का धन्यवाद करते हैं. हमें ये देख कर बहुत अच्छा लगा. हमें अपने बच्चे पर गर्व है."
#WATCH लखनऊ: शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "हमें बहुत खुशी है। सफल डॉकिंग हुई है इसके लिए हम भगवान का धन्यवाद करते हैं। हमें ये देख कर बहुत अच्छा लगा। हमें अपने बच्चे पर गर्व है।"#AxiomMission4 https://t.co/aaDwNohKsc pic.twitter.com/s5iDgUVIZC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
ISS में एक्सिओम की सफल डॉकिंग पर शुभांशु की मां बोलीं- यह बहुत गर्व की बात
ISS में AxiomMission4 के सफल डॉकिंग पर, IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, "डॉकिंग सफलतापूर्वक हुई. यह बहुत गर्व की बात है. यह सभी के लिए अच्छा है. हम बहुत खुश हैं... हमने हर दिन प्रार्थना की. यह बहुत अच्छा लगता है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे अपना कर्तव्य अच्छी तरह से निभाएं और सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटें...इसका श्रेय सिर्फ मेरे बेटे और उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण को जाता है - केवल इसी ने उसे इन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है."
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: ISS में #AxiomMission4 के सफल डॉकिंग पर, IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री #ShubhanshuShukla की मां आशा शुक्ला ने कहा, "डॉकिंग सफलतापूर्वक हुई। यह बहुत गर्व की बात है। यह सभी के लिए अच्छा है। हम बहुत खुश हैं...हमने हर दिन प्रार्थना की। यह बहुत अच्छा… pic.twitter.com/luMa6QGG2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: 28 घंटे के सफर के बाद ISS पहुंचे शुभांशु
अंतरिक्ष में भारत ने बड़ी छलांग लगा दी है. 28 घंटे के सफर के साथ भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है.
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है. वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम -4 मिशन अब से थोड़ी देर पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचा. शुभांशु शुक्ला के ड्रैगन कैप्शूल की आईएसएस पर सफलतापूर्वक डॉकिंग हो गई है.
🔴WATCH LIVE | भारत का लाल अंतरिक्ष में कमाल#ShubhanshuShukla | #AxiomMission4 | #spacemission https://t.co/7RaCGd9fdv
— NDTV India (@ndtvindia) June 26, 2025
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे शुभांशु शुक्ला
भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी छलांग लगा दी है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुके हैं. शुभांशु शुक्ला को ले जा रहा ड्रैगन कैप्शूल की आईएसएस पर सफलतापूर्वक डॉकिंग हो गई है.
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: शुभांशु शुक्ला के यान की डॉकिंग शुरू
शुभांशु का यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बिल्कुल पास पहुंच चुका है. अब बस कुछ ही देर में यह आईएसएस पर पहुंचेगा. इससे पहले शुभांशु शुक्ला से मिशन के क्रू मेंबर ने बातचीत भी की. बातचीत में यह बताया गया कि सब कुछ ठीक है.
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: तय समय से आधे घंटे पहले पहुंचेंगे शुभांशु
भांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन अपने तय समय से आधे घंटे पहले ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच रहा है. करीब 28 घंटे के सफर के बाद शुभांशु अपने साथियों के साथ 4:00 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे. पहले इनके पहुंचने का समय 4:30 बजे था. यानी, समय से 30 मिनट पहले ये एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच रहे हैं.
Axiom-4 Mission LIVE Updates: बस कुछ ही देर में ISS से होगा शुभांशु के यान का मिलन
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम मिशन बस कुछ ही देर में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचेगा. नासा के यूट्यूब चैनल पर डॉकिंग का लाइव प्रसारण हो रहा है. जहां एक्सिओम- 4 मिशन की डॉकिंग के बारे मे ंजानकारी दी जा रही है.
Axiom-4 Mission LIVE Updates: आज शाम शुभांशु के माता-पिता से मिलेंगे यूपी के सीएम
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष में नया इतिहास रचने वाले हैं. कुछ देर बाद वो ISS पहुंचेंगे. इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन पर शुभांशु के पहुंचते ही भारत का अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगेगी. लखनऊ के रहने वाले शुभांशु की सफलता के लिए पूरे देश में दुआओं का दारौ जारी है. इस बीच यह खबर सामने आई है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम लखनऊ में शुभांशु के माता-पिता से मिलेंगे.
Axiom-4 Mission LIVE Updates: शुभांशु शुक्ला की सफलता के लिए महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लिए विशेष प्रार्थना की गई. प्रतिदिन भस्म आरती में शामिल होने वाले हरिओम भक्त मंडल ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की तस्वीर हाथ में लेकर मंदिर में बाबा महाकालेश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने उस कार्य और मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की जिसके लिए ग्रुप कैप्टन शुक्ला एक्सिओम 4 मिशन के तहत गए हैं.
Axiom-4 Mission LIVE Updates: बच्चे की तरह चलना, खाना-पीना सीख रहा हूं, इस अनुभव का आनंद ले रहा हूं : शुभांशु शुक्ला
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा कि वह सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण की स्थितियों में ‘‘एक बच्चे की तरह’’ रहना सीख रहे हैं और जब ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ने की अपनी यात्रा में पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा था तो निर्वात में तैरना एक अद्भुत अनुभव था. अंतरिक्ष यान से एक वीडियो लिंक के जरिए अपना अनुभव साझा करते हुए शुक्ला ने कहा कि बुधवार को एक्सिओम-4 मिशन के लॉन्च से पहले 30 दिनों तक क्वारंटाइन के दौरान बाहरी दुनिया से पूरी तरह दूर रहने के बाद ‘‘मेरे दिमाग में केवल यही विचार आया था कि हमें बस जाने दिया जाए.’’
नमस्ते, तिरंगा मेरे... ड्रैगन कैप्सूल में बैठे शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से हिंदी में भेजा संदेश
शुभांशु शुक्ला ने हिंदी में भी अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने किया मैं बहुत ज्यादा गर्वान्वित महसूस कर रहा है. मेरे कंधे पर लगा ये तिरंगा बता रहा है कि मैं अकेला नहीं हूं. आप सब मेरे साथ हैं. ये दर्शाता है कि भारत का स्पेस में बढ़ते दखल को भी दर्शाता है. मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरे माध्यम से ही इस जर्नी को एंजाय करूं. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के लिए यहां से धरती कैसी दिखती है, इसका वीडियो और फोटो ले रहा हूं. मैं जब वापस आऊंगा तो आपसे ये सब कुछ साझा करूंगा.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए स्टोरी के लिंक पर क्लिक करें.अंतरिक्ष से LIVE वेबकास्ट : शुभांशु शुक्ला ने स्पेस से भेजा ये संदेश#Axiom4Mission | #ShubhanshuShukla pic.twitter.com/iwDBxIqHK2
— NDTV India (@ndtvindia) June 26, 2025
ड्रैगन कैप्सूल में बैठे शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से हिंदी में भेजा संदेश
Axiom-4 Mission LIVE Updates: अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने बताया, "मैं बहुत सो रहा हूं"
अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने बताया, "मैं बहुत सो रहा हूं"
Axiom-4 Mission LIVE Updates: अंतरिक्ष से धरती दिखा रहे शुभांशु शुक्ला
Axiom-4 मिशन पर 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाते भारत के शुभांशु शुक्ला ने लाइव आकर दिखाया कि अंतरिक्ष से अपनी धरती कितनी प्यारी दिखती है. उन्होंने दिखाया कि वहां अब कोई ग्रेविटी नहीं है और अब हर चीज तैरती सी दिख रही हैं.
Axiom-4 Mission LIVE Updates: "डॉ राकेश शर्मा से लेकर झंडा शुभांशु शुक्ला ने थाम लिया है": अंतरिक्ष विशेषज्ञ
अंतरिक्ष विशेषज्ञ विनोद कृष्ण ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की सराहना की. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. बुधवार को एएनआई से बात करते हुए, कृष्णा ने कहा, "यह 41 साल से अधिक का लंबा इंतजार रहा है. इसलिए, यह अच्छा है कि ऐसा हुआ है. अब डॉ राकेश शर्मा के हाथ में मौजूद झंडा शुभांशु शुक्ला ने थाम लिया है."
Axiom-4 Mission LIVE Updates: अंतरिक्ष में क्या कुछ खाएंगे शुभांशु, लजीज खाना डिसाइड करने वाले साइंटिस्ट से मिला NDTV
अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खाना तैयार करने वाली टीम ने बताया कि शुभांशु स्पेस में खास तरह का भारतीय खाना खाएंगे. मिलिट्री न्यूट्रिशन टेक्नोलॉजी में माहिर डीआरडीओ की शाखा डीआईबीटी ने शुभांशु के लिए 3 भारतीय व्यंजन तैयार किए हैं, जिनको शुभांशु शुक्ला अपने साथ ISS लेकर गए हैं. खाने की इस लिस्ट में आम रस, मूंग दाल हलवा और गाजर हलवा शामिल हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए स्टोरी के लिंक पर क्लिक करें.
आम रस, मूंग दाल-गाजर हलवा... अंतरिक्ष में क्या खाएंगे शुभांशु, लजीज खाना डिसाइड करने वाले साइंटिस्ट से मिलिए
Axiom-4 Mission LIVE Updates: अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद ड्रैगन कैप्सूल को 'ग्रेस' नाम दिया
एक बार ऑर्बिट में जाने के बाद, अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने ब्रांड-नए कैप्सूल को जो नाम दिया, उसका खुलासा किया है. इस कैप्सूल को ग्रेस नाम दिया गया है. SpaceX ने क्रू से कहा, "इंतजार करने वालों को अच्छी चीजें मिलती हैं. ग्रेस के पहले क्रू को गॉडस्पीड."
गॉडस्पीड तेजी से आगे बढ़ने के लिए दी जाने वाली शुभकामना है.
Axiom-4 Mission LIVE Updates: 14 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर करेंगे लगभग 60 एक्सपेरिमेंट
Axiom-4 मिशन पर गए अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 14 दिन बिताएंगे और अपने मिशन के दौरान 60 वैज्ञानिक प्रयोग (एक्सपेरिमेंट) करेंगे. अमेरिका स्थित स्टार्टअप Axiom Space के इस वाणिज्यिक मिशन से अंतरिक्ष में मानव शरीर विज्ञान, पोषण और बीज अंकुरण सहित क्षेत्रों में माइक्रोग्रैविटी रिसर्च में योगदान देने की उम्मीद है.
प्लान किए गए एक्सपेरिमेंट्स के अलावा, अंतरिक्ष यात्री ऐसे भोजन भी मिशन पर लेकर गए हैं जो उनकी विरासत का जश्न मनाता है: आम के रस के साथ इंडियन करी और चावल; मसालेदार हंगेरियन पेपरिका पेस्ट; और फ्रीज-फ्राइड पोलिश पियोगीज (पकौड़ी).