विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

लक्ष्मण टीम बुमराह के साथ आयरलैंड नहीं जाएंगे, इन खिलाड़ियों को दी जा सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इसी महीने भारतीय टीम तीन टी20 मैच खेलने आयरलैंड जाएगी

लक्ष्मण टीम बुमराह के साथ आयरलैंड नहीं जाएंगे, इन खिलाड़ियों को दी जा सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी
नई दिल्ली:

इसी महीने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाएगी. वीवीएस लक्ष्मण को इस सीरीज के लिए BCCI ने टीम का कोच बनाया था, लेकिन अब लक्ष्मण टीम के साथ आयरलैंड नहीं जाएंगे. अब जबकि नियमित कोच राहुल द्रविड़ वर्तमान में विंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में व्यस्त हैं. ऐसे में अनुमान यही था कि लक्ष्मण कोचिंग  स्टॉफ की  जिम्मेदारी संभालेंगे. लेकिन अब साफ हो गया है कि NCA हेड लक्ष्मण दौरे में टीम के साथ नहीं जा पाएंगे. अब लक्ष्मण की जगह यहां दो ऐसे नाम हैं, जो टीम को कोच के रूप में आयरलैंड जा सकते हैं. आयरलैंड दौरे में तीनों टी20 मुकाबले 18, 20 और 23 को खेले जाएंगे.  

केकेआर कप्तान अब दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते, NOC मांगी, यह है असल वजह

आयरलैंड सीरीज का मुख्य आकर्षण जसप्रीत बुमराह ही होने जा रहे हैं, जिन्हें फिर से खेलते देखने और फिटनेस परखने के लिए करोड़ों फैंस और पंडित बहुत ज्यादा उत्सुक हैं. बुमराह पिछले साल सितंबर के महीने से ही सक्रिय क्रिकेट से दूर हैं. बुमराह इस साल World Cup 2023 की प्लानिंग का बहुत ही अहम हिस्सा हैं. 

 रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम दो ग्रुपों में डरबन में इकट्ठा होगी. एक बैच फिलहाल मियामी में आखिरी दो टी20 मैच खेलने की तैयारी कर रहा है. यह समहू यहीं से आयरलैंड के लिए रवाना होगा, जबकि बुमराह बाकी खिलाड़ियों के साथ मुंबई से मंगलवार को रवाना होंगे. 

अब जबकि लक्ष्मण नहीं जा रहे, तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से ही जुड़े दूसरे कोच सितांशु कोटक और सिराज बहुतुले कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा होंगे. दोनों ही पिछले काफी समय से कोचिंग के क्षेत्र में व्यस्त हैं. और आने वाले समय में इनमें से किसी को भी सीनियर टीम के साथ देखा जा सकता है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: चौथे टी20 के प्लेइंग 11 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण

* Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करता हैं तो..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com