विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

SL vs NZ: टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लसिथ मलिंगा, देखें VIDEO

SL vs NZ: टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लसिथ मलिंगा, देखें VIDEO
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर मलिंगा ने डि ग्रैंडहोम को आउट कर बनाया रिकॉर्ड
कोलंबो:

SL vs NZ: श्रीलंका टी20 क्रिकेट टीम (Sri Lanka T20 Cricket team) के कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में पाकिस्तान के ऑलराउंडर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के एक बेहद खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मेहमान टीम की पारी के दौरान कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) को आउट कर मलिंगा टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मलिंगा से पहले शाहिद अफरीदी ने 99 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 6.63 की इकॉनोमी से 98 विकेट लिए थे और 4/11 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल किए. वहीं मलिंगा ने 13वें ओवर में कीवी टीम के खिलाफ दूसरा विकेट लेकर अंतराष्ट्रीय टी20 में 99 लेने का नया रिकॉर्ड बना डाला.   

WI vs IND 2nd Test Day 3: भारत का चौथा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा के 27 रन 

इससे पहले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने कोलिन मुनरो को आउट कर शाहिद अफरीदी के 98 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके बाद 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक शानदार यॉर्कर देकर डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) को आउट किया. उस समय ग्रैंडहोमे 28 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर खेल रहे थे. मलिंगा की गेंद ने मिडिल स्टंप के बेस पर मारा, क्योंकि डि ग्रैंडहोम ने लेग साइड में मारने करने की कोशिश की थी.  इस विकेट के साथ ही मलिंगा अंतराष्ट्रीय  टी20 प्रारूप में अफरीदी से एक विकेट से आगे हो गए और 99 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. 

इसलिए बुमराह हमेशा विराट के आभारी रहेंगे, जैसा मैं सदगोपन रमेश के प्रति हूं, हरभजन ने कहा

हालांकि इस मैच में श्रीलंका टीम को हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित मैच में मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस की 79 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम 174/4 का स्कोर बनाया था. जवाब में खेलने उतरी न्यीजैलंड टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: