विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने अपनी मुस्कान से जीता था पाकिस्तानी युवतियों का दिल

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने अपनी मुस्कान से जीता था पाकिस्तानी युवतियों का दिल
फोटो प्रिया थलूर के ट्विटर पेज से साभार
साल 2003-04 में भारत के पाकिस्तान दौरे में सचिन और सहवाग जैसे बड़े सितारों के बीच एक और भारतीय क्रिकेटर ने फैन्स का दिल जीता था। इतना ही नहीं उनकी मुस्कान पर फिदा होकर पाकिस्तानी युवतियां स्टेडियम में उनके लिए 'क्या आप मुझसे शादी करेंगे' का टैग लेकर आती थीं। टीम इंडिया के उस क्रिकेटर का नाम है लक्ष्मीपति बालाजी। रविवार (27 सितंबर) को बालाजी का जन्मदिन था। उनका जन्म 27 सितंबर, 1981 को हुआ था। बालाजी अपनी मुस्कान के लिए सबसे ज्यादा याद किए जाते हैं। उन्होंने साउथ इंडियन मॉडल प्रिया थलूर से शादी की है।

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' को लगाया था छक्का, मुशर्रफ ने की थी तारीफ
भारत-पाक के बीच इस सीरीज से मशहूर हुए बालाजी ने 24 मार्च को वनडे सीरीज के 5वें मैच में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ दिया था। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बाद में टीम इंडिया के लिए आयोजित टी-पार्टी में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने बालाजी की बैटिंग की प्रशंसा की थी और कहा था कि उन्होंने पाक से मैच छीन लिया।
 
लक्ष्मीपति बालाजी और उनकी पत्नी प्रिया थलूर (फोटो बालाजी के फेसबुक पेज से)

मॉडल को दिया दिल
बालाजी ने मॉडल प्रिया थलूर से सितंबर, 2013 को शादी की थी। उनके बीच दो साल तक अफेयर चला था। उस ब्यूटी पेजेंट में वे सेकंड रनर अप रही थीं। प्रिया ने 2009 में मिस चेन्नई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था।
 
बालाजी और प्रिया थलूर की शादी (फोटो प्रिया के फेसबुक पेज से)
 


गेंदबाजी कोच और खिलाड़ी दोनों भूमिका में
बालाजी को हाल ही में तमिलनाडु रणजी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लक्ष्मीपति बालाजी, प्रिया थलूर, साउथ इंडियन मॉडल प्रिया थलूर, क्रिकेट, भारत-पाक क्रिकेट, भारत बनाम पाकिस्तान, Lakshmipathy Balaji, South Indian Model Priya Thalur, Cricket, India-Pak Cricket, Priya Thalur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com