
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ द्विपक्षीय शृंखलाएं नहीं होने के कारण उसे दुबई स्थित टेन स्पोर्ट्स के साथ प्रसारण करार में लगभग आठ करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ।
पीसीबी ने टेन स्पोर्ट्स से 13 करोड़ 50 लाख डॉलर का करार किया था। अधिकारी ने कहा, बोर्ड के साथ हमारे करार में चार साल के अंदर भारत के साथ दो घरेलू शृंखलाएं खेलने की शर्त भी शामिल थी और इससे कुल 135 मिलियन डॉलर के करार में से 80 से लेकर 85 मिलियन डॉलर मिलते।
उन्होंने कहा, लेकिन दुर्भाग्य से इन चार वर्षों में हमारी भारत के साथ कोई द्विपक्षीय शृंखला नहीं हुई, जिसके कारण हमें भारी नुकसान हुआ। अधिकारी ने कहा कि पीसीबी जब सितंबर में नए करार के लिए बोली लगाएगा तो उसे फिर से इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, प्रसारक फिर से यह शर्त रखना चाहेंगे कि यदि हम भारत से घरेलू शृंखला नहीं खेलेंगे और इससे हमें फिर से भारी नुकसान होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, भारत के साथ मैच, पीसीबी को नुकसान, PCB, Match With India, Pakistan Cricket Board