
- कुमार संगकारा ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की तारीफ की है.
- संगकारा ने मोहम्मद सिराज का नाम अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नहीं लिया, जिससे फैंस निराश हुए हैं.
- सिराज ने सीरीज में 23 विकेट लिए और आखिरी टेस्ट में 9 विकेट लेकर टीम को ड्रा करने में मदद की.
Kumar Sangakkara on IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच (Oval Test match) खत्म होने के बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. दरअसल, संगकारा ने ऐसे तीन खिलाड़ियों की तारीफ की है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने पऱफॉर्मेंस से कमाल किया और सीरीज का असली हीरो साबित हुए. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज संगकारा का सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. संगकारा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "युवा कप्तान के लिए अब मेरे पास ज़िक्र करने की जगह नहीं बची.. शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और सर रविंद्र जडेजा...सभी ने ज़रूरत पड़ने पर साहस और दृढ़ता दिखाई."
Ran out of space to mention the young skipper @ShubmanGill @Sundarwashi5 and Sir @imjadeja all showed character fight and resilience when it mattered
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) August 5, 2025
कुमार संगकारा के इस पोस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा ओवर की गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज का नाम नहीं लिया जो फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है. इस सीरीज में सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 23 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
Mohammad Siraj also
— Statistics of Cricket (@onlycricstats) August 5, 2025
सिराज ने आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए जिसके दम पर भारतीय टीम सीरीज को ड्रा करने में सफल रही लेकिन कुमार संगकारा ने गिल, जडेजा और सुंदर के नाम का ही जिक्र अपने पोस्ट में किया है जो फैन्स को पच नहीं रहा है. कई फैन्स का मानना है कि संगकारा को अपने पोस्ट में सिराज का भी नाम लिखना चाहिए था.
Sir how you can forget siraj who did really well.😒💔
— jasraj goyal (@jasrajg85549917) August 5, 2025
Where is siraj 🤷
— Jayakumar (@thisiisjk) August 5, 2025
वैसे, भारत-इंग्लैंड सीरीज में (India tour of England, 2025) शुभमन गिल ने 5 मैच में कुल 754 रन बनाए तो वहीं, सुंदर ने 4 मैच में 284 रन बनाने में सफलता हासिल की. इसके अलावा सर रविंद्र जडेजा ने 5 मैच में 516 रन बनाने का कमाल किया था. इसके अलावा सिराज ने पूरे सीरीज में 185.3 ओवर की गेंदबाजी की औऱ कुल 23 विकेट लेने में सफलता हासिल की. जडेजा ने 7 और सुंदर ने भी 7 विकेट सीरीज में हासिल करने का कमाल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं