नई दिल्ली:
श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी 58 रन की पारी के दौरान 40वां रन बनाते ही कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि हासिल की, हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 43.4 ओवर में सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गई।
उल्लेखनीय है कि संगकारा के अतिरिक्त श्रीलंका में सिर्फ मौजूदा कप्तान महेला जयवर्द्धने ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। अपना 137वां मैच खेल रहे जयवर्द्धने ने अब तक 31 शतकों की मदद से 49.64 की औसत के साथ 10,674 टेस्ट रन बनाए हैं, जबकि 115वां टेस्ट मैच खेल रहे कुमार संगकारा के नाम अब 10,018 रन दर्ज हो गए हैं, जो उन्होंने 30 शतकों की मदद से 55.65 की औसत से बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 194 मैचों की 320 पारियों में 51 शतकों की सहायता से 54.32 की औसत के साथ 15,645 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बाद 10,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने वालों की सूची में हाल ही में संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378), भारत के राहुल द्रविड़ (13,288), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (12,980), वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा (11,953), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (11,174), ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ (10,927), वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (10,696), महेला जयवर्द्धने (10,674) और भारत के सुनील गावस्कर (10,122) शामिल हैं।
(इनपुट भाषा से भी)
उल्लेखनीय है कि संगकारा के अतिरिक्त श्रीलंका में सिर्फ मौजूदा कप्तान महेला जयवर्द्धने ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। अपना 137वां मैच खेल रहे जयवर्द्धने ने अब तक 31 शतकों की मदद से 49.64 की औसत के साथ 10,674 टेस्ट रन बनाए हैं, जबकि 115वां टेस्ट मैच खेल रहे कुमार संगकारा के नाम अब 10,018 रन दर्ज हो गए हैं, जो उन्होंने 30 शतकों की मदद से 55.65 की औसत से बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 194 मैचों की 320 पारियों में 51 शतकों की सहायता से 54.32 की औसत के साथ 15,645 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बाद 10,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने वालों की सूची में हाल ही में संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378), भारत के राहुल द्रविड़ (13,288), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (12,980), वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा (11,953), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (11,174), ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ (10,927), वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (10,696), महेला जयवर्द्धने (10,674) और भारत के सुनील गावस्कर (10,122) शामिल हैं।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं