विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

कुमार संगकारा : 15 साल के शानदार क्रिकेट करियर को सलाम!

कुमार संगकारा : 15 साल के शानदार क्रिकेट करियर को सलाम!
कुमार संगकारा के प्रशंसक विश्वभर में हैं. फाइल फोटो : सौजन्य AFP
नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के अंतर्गत गॉल में बुधवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में आकर्षण का केंद्र होंगे श्रीलंका के महानतम खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा। संगकारा तीन मैचों की इस सीरीज में केवल दो टेस्ट मैच ही खेलेंगे। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उनकी महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 15 साल के लंबे क्रिकेट करियर में वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर कुल 63 शतक लगाए हैं और दोनों ही प्रारूपों में दस हजार से अधिक रन बनाए हैं।

संगकारा का गॉल मैदान से गहरा संबंध रहा है। उन्होंने साल 2000 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गॉल मैदान में पदार्पण किया था। उन्होंने वनडे में भी साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल मैदान से ही पदार्पण किया था।

बाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 58.04 के औसत से 12, 305 रन, वनडे क्रिकेट में 404 मैच में 41.98 के औसत से 14, 234 रन और टी-20 में 56 मैच में 31.40 के औसत से 1382 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कुमार संगकारा की जमकर तारीफ की है और उन्हें अपने देश का 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' बताया है। उन्होंने कहा, 'मैं सीधे शब्दों में कहूं तो कुमार संगकारा श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। अरविंद डिसिल्वा और मेरे सहित अधिकतर श्रीलंकाई लोगों की भावनात्मक पसंद होंगे, लेकिन आंकड़े कुमार को उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाला बल्लेबाज बना देते हैं। उनके नाम पर 60 से अधिक (टेस्ट में 38 और वनडे में (25) अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। इन चौंका देने वाले आंकड़ों पर भी गौर करो।'

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला जीतकर संन्यास ले रहे दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को शानदार विदाई देना चाहती है।

मैथ्यूज ने कहा, 'संगकारा की क्षमता वाले खिलाड़ी को विदाई देने का सर्वश्रेष्ठ तरीका श्रृंखला जीतना है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार संगकारा, कुमार संगकारा का संन्यास, कुमार संगकारा की विदाई, गॉल, भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़, श्रीलंका क्रिकेट, श्रीलंका के महान क्रिकेटर, हिन्दी न्यूज, Kumar Sangakkara, India Vs Sri Lanka, IndOnSLTour