
Team India New Test Captain IND vs ENG: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कठिन बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसे में अगले महीने इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए एक अग्निपरीक्षा होने है. रोहित शर्मा के द्वारा टेस्ट क्रिकेट से से अचानक रिटायरमेंट ले लेना और वो भी तब जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. रोहित शर्मा के द्वारा टेस्ट रेतिरेममेंट के ऐलान के बाद से ही टेस्ट कप्तानी को लेकर दावेदारों के नाम क चर्चे शुरू हो गए थे.
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और विश्व कप विजेता टीम के सदस्य के साथ साथ पूर्व चयनकर्ता रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट कप्तान और साथ ही साथ इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज को देखते हुए कप्तान का नाम सुझाया है. श्रीकांत ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के नाम को पीछे छोड़ते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की वकालत की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की बुमराह के लिए ये कोई नई जिम्मेदारी नहीं होगी और रोहित शर्मा के टीम में रहते हुए भी बुमराह ने कप्तान की भूमिका निभाई है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भी बुमराह ने अपनी कप्तानी का जौहर दिखाया था.
7 मई को रोहित ने 67 टेस्ट और 11 साल के करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इंग्लैंड दौरे से पहले, 20 जून से भारत की ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी. रोहित ने 40.57 की औसत से 12 शतक और 18 अर्द्धशतक के साथ 4,301 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 212 रन था जो 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार घरेलू श्रृंखला के दौरान आया था. वह सबसे लंबे प्रारूप में भारत के 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं