विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

ह्यूज के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे कोहली, शास्त्री और फ्लैचर

ह्यूज के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे कोहली, शास्त्री और फ्लैचर
फाइल फोटो
एडिलेड:

भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री, कोच डंकन फ्लैचर और टीम मैनेजर अरशद अयूब भी अंत्येष्टि के समय उपस्थित रहेंगे। तीन या चार अन्य भारतीय खिलाड़ियों के भी इनके साथ अत्येंष्टि में शामिल होने की संभावना है।

भारतीय टीम के सोमवार को ब्रिस्बेन पहुंचने पर अंतिम फैसला किया जाएगा। ह्यूज का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर मैक्सविले में तीन दिसंबर, बुधवार को किया जाएगा।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की गुरूवार को मौत हो गई थी। इससे दो दिन पहले शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान उन पर चोट लगी थी। इसके कारण भारत को एडिलेड ओवल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमंत्रण एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द करना पड़ा था।

टीम आज तक इसी शहर में रहेगी और उसने टेस्ट श्रृंखला के लिए नियमित तौर पर अभ्यास किया। ह्यूज का आज 26वां जन्मदिन है और अब भी यहां माहौल गमगीन बना हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलिप ह्यूज, फिलिप ह्यूज का अंतिम संस्कार, विराट कोहली, रवि शास्त्री, डंकन फ्लैचर, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, क्रिकेट, Philip Hughes, Virat Kohli, Ravi Shashtri, Funeral Of Philip Hughes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com