विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

कोहली ऐसे फॉर्म में हैं कि रात में बिना रोशनी के भी कर सकते हैं बैटिंग: गावस्‍कर

कोहली ऐसे फॉर्म में हैं कि रात में बिना रोशनी के भी कर सकते हैं बैटिंग: गावस्‍कर
सुनील गावसकर ने कहा है कि विराट इस समय जबर्दस्‍त फॉर्म में हैं।
नई दिल्‍ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के बल्‍लेबाजी विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। उन्‍होंने यहां कहा कि इस समय कोहली जिस तरह की फार्म में हैं कि वह यहां आधी रात में बिना रोशनी के भी रन बना सकते हैं। गौरतलब है कि युवा कोहली ने आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अर्धशतक बनाकर भारत को दूसरे टी20 मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

ऑस्‍ट्रेलिया टीम को उसकी गलती का इंतजार करना होगा
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, 'उन्होंने भविष्य के खिलाड़ियों के उंचे मानदंड तय कर दिये हैं। वह बेहतरीन फार्म में है। ऐसी फार्म जिसका कोई भी खिलाड़ी सपना देखता है। वह आधी रात में बिना रोशनी के भी बल्लेबाजी कर सकता है और तब भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। आस्ट्रेलियाई उसे आउट नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें उसकी गलती के लिये इंतजार करना होगा।'

चाहता हूं भारत 3-0 से सीरीज जीते
गावस्कर से पूछा गया कि वह रोहित शर्मा और कोहली में से किसे गेंदबाजी करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, 'इनमें से किसी को भी नहीं। मैं उन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा। रोहित अपने शाट से आपको मार देगा और कोहली आपकी जान नहीं बख्शेगा। किसी भी हालत में आपको मरना पड़ेगा।' इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत भले ही सीरीज जीत चुका है लेकिन उसे बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव नहीं करना चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या युवराज सिंह को कुछ अभ्‍यास दिलाने के लिये आखिरी टी20 में तीसरे नंबर पर उतारा जाना चाहिए, उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत 3-0 से सीरीज जीते। कोहली को नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। युवराज एशिया कप, विश्व टी20 के दौरान बल्लेबाजी कर सकता है। भारत को अभी क्लीन स्वीप करने दो।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 सीरीज, विराट कोहली, सुनील गावस्‍कर, रोहित शर्मा, T-20 Series, Virat Kohli, Sunil Gavaskar, Rohit Sharma