विज्ञापन

संन्यास की खबरों के बीच केएल राहुल का VIDEO आया सामने, यहां आग लगाने के लिए पार कर दी मेहनत की सारी हदें

KL Rahul Getting Ready for Duleep Trophy: संन्यास की अफवाहों के बीच केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह आगामी दलीप दलीप ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.

संन्यास की खबरों के बीच केएल राहुल का VIDEO आया सामने, यहां आग लगाने के लिए पार कर दी मेहनत की सारी हदें
KL Rahul

KL Rahul Getting Ready for Duleep Trophy: सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमे बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संन्यास का ऐलान किया था. मगर कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट की पोस्ट डिलीट कर दी. बता दें वायरल हो रही यह खबरें पूरी तरह से अफवाह है. भारतीय क्रिकेटर ने अपनी रिटायरमेंट से संबंधित कोई भी पोस्ट साझा नहीं की है. वायरल हो रहे सारे पोस्ट सरासर गलत हैं और फेंक हैं. 

सोशल मीडिया पर संन्यास से संबंधित अफवाहों के बीच केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं. @mufaddal_vohra नाम के क्रिकेट प्रेमी ने उनका एक वीडियो साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''केएल राहुल दलीप ट्रॉफी और घरेलू टेस्ट सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं.''

राहुल के इस वीडियो पर फैंस भी अपना विचार साझा कर रहे हैं. @AjithkumarAk_ नाम के फैंस ने लिखा है, ''केएल राहुल कुछ बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं.'' 

@ChilliMill83811 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''बहुत अच्छा.''

@Himanshu_jaa8 नाम के शख्स ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा है, ''ग्रेट.''

बता दें राहुल भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 199 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस बीच उनके बल्ले से 226 पारियों में 7979 रन निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 54 अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- बीच मैदान में शाहरुख खान बनी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर, कातिल अदाओं से लूट लिया फैंस का दिल, VIDEO


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban: "जस्टिस फॉर टेस्ट क्रिकेट", संजू ने दलीप ट्रॉफी में दिखाई वनडे स्टाइल, तो सोशल मीडिया ने फिर उठायी आवाज
संन्यास की खबरों के बीच केएल राहुल का VIDEO आया सामने, यहां आग लगाने के लिए पार कर दी मेहनत की सारी हदें
Brian Lara picks the best players of his era Tendulkar, Warne, Wasim Akram and Ponting
Next Article
ब्रायन लारा ने अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर का किया चयन, इस दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com