जिंदगी में सबसे गलतियां होती हैं. और जब आप युवा होते हैं, तो अक्सर बड़ी गलतियां हो ही जाती हैं. और एक ऐसी ही बड़ी गलती के दोषी जम्मू-कश्मीर के रणजी ट्रॉफी खेलने वाले और बेहतरीन युवा गेंदबाज रासिख सलाम (Rasikh Salam) से भी कुछ साल पहले हुयी. नतीजा यह हुआ कि बीसीसीआई ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया. और इन सालों की पीड़ा और दर्द झेलने के बाद रासिख ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को केकेआर की तरफ से वापसी की, तो फेंके शुरुआती दो ओवरों में ही दिखा दिया कि उनका स्तर क्या है. अपनी तीखी स्विंग और सीम से रासिख ने रोहित को भी परेशान किया, तो इशान किशन को भी बीट किया, जिससे दिग्गजों ने जमकर सराहा.
यह भी पढ़ें: अफरीदी के जश्न का VIDEO हुआ वायरल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट
Rasikh Salam Dar is making his debut for KKR, very bright prospect. Excited to see him play #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/V7VYbtz4dk
— Sohom ᴷᴷᴿ (@AwaaraHoon) April 6, 2022
बहुत कम क्रिकेट खेली है सलाम ने
प्रतिबंध लगने से पहले रासिख ने अपने राज्य के लिए सिर्फ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने सात विकेट चटकाए. मतलब लगभग हर पारी में दो विकेट. इसके अलावा दो लिस्ट ए (50 ओवर के घरेलू 2 वनडे) में सलाम के तीन विकेट हैं, तो छह टी20 मैचों में उन्होंने चार विकेट लिए. रासिख बल्लेबाजी भी ठीक कर लेते हैं और दो मैचों में 40 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उनका औसत 22.50 का है.
यह भी पढ़ें: हार के बाद राजस्थान को लगा एक और जोर का झटका, स्टार पेसर आईपीएल से हुआ बाहर
...जब बीसीसीआई को इसलिए लगााना पड़ा प्रतिबंध
रासिख सलाम ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच खेल लिया था, लेकिन इसी साल बीसीसीआई को उनकी उम्र के सर्टिफिकेट में गड़बड़ी मिली और वह जांच में दोषी पाए गए. इसके बाद बोर्ड ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, लेकिन इन दो साल में मुंबई इंडियंस ने इस पेसर का पूरा-पूरा साथ दिया और उनकी काउंसलिंग की. इस बार मुंबई इंडियंस ने रासिख को उनके बेस प्राइस बीस लाख रुपये में खरीदा, लेकिन अगर वह पिछले दो साल लगातार खेलते रहते और अगर उन पर प्रतिबंध नहीं लगता, तो दो राय नहीं कि वह कई करोड़ रुपये के गेंदबाज में तब्दील हो गए होते.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं