विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2020

केकेआर के युवा स्टार शुबमन गिल ने बताया मनपसंद बल्लेबाजी क्रम के बारे में

IPL 2020: गिल ने कहा कि यूएई की पिचें भारतीय पिचों की तरह हैं और बल्ले की रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आयेगा. मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी में कोई बदलाव करना होगा क्योंकि भारत में भी हम धीमी पिचों पर खेलते हैं.

केकेआर के युवा स्टार शुबमन गिल ने बताया मनपसंद बल्लेबाजी क्रम के   बारे में
IPL 2020: शुबमन गिल भविष्य के बल्लेबाज हैं
कोलकाता:

टीम इंडिया के उभरते हुए बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) यूं तो किसी भी क्रम पर बैटिंग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें पारी की शुरूआत करना पसंद है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक गिल ने कहा, ‘मौका मिलने पर मैं पारी की शुरुआत करना चाहूंगा.'क्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी कठिन होती है, उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता. मेरा फोकस सिर्फ जीतने पर होता है, मैं जिस भी टीम के लिये खेलूं. फोकस सिर्फ रन बनाने पर रहता है.'

गिल ने कहा कि यूएई की पिचें भारतीय पिचों की तरह हैं और बल्ले की रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आयेगा. मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी में कोई बदलाव करना होगा क्योंकि भारत में भी हम धीमी पिचों पर खेलते हैं. मुझे लगता है कि मैं हर तरह की पिच पर खेल सकता हूं.' यूएई जाने से पहले गिल ने पंजाब टीम के लिये युवराज सिंह की सरपरस्ती में अभ्यास किया. युवराज पंजाब के लिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. 

गिल ने कहा, ‘इससे पंजाब के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. हमने युवी पाजी के साथ अभ्यास किया. कई चीजों पर बात की और यह अच्छा अनुभव रहा.' ध्यान दिला दें कि युवराज सिंह ने हाल ही में संन्यास तोड़कर सक्रिय क्रिेकेट में लौटने का फैसला किया है. युवराज रणजी ट्रॉफी में पंजाब की खिताब जिताने में मदद करेंगे. हालांकि, इस बाबत बीसीसीआई की मंजूरी मिलना युवी को बाकी है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com