
India vs South Africa, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के लिए आज का दिन बेहद अहम है. रोहित एंड कंपनी करीब 11 साल बाद आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम करने के करीब है. ब्लू टीम के साथ-साथ देश के क्रिकेट प्रशंसक भी काफी प्रसन्न हैं और टीम इंडिया के लिए जगह-जगह पर कीर्तन और हवन कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की जीत के लिए कीर्तन कर रहे हैं. इस पल का एक वीडियो भी सामने आया है. यहां फैंस को भगवान के सामने ढोल मजीरे के साथ कीर्तन करते हुए देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस भी अपना विचार साझा कर रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाए. फैंस की तरफ से आ रहे विचार कुछ इस प्रकार हैं-
Cricket fans in Uttar Pradesh offered prayers for Indian victory in the T20I World Cup final. 🇮🇳 pic.twitter.com/wcGkuK9Qp3
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2024
भगवान जी प्लीज.
Bhagwan ji Please pic.twitter.com/JoQNAV3r3w
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) June 29, 2024
कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 140 करोड़ भारतवासी टीम इंडिया के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
From Kanyakumari to Kashmir 140cr India's praying for team India
— Satya Prakash (@_SatyaPrakash08) June 29, 2024
प्लीज भगवान जी. देख लेना. एक और हार्टब्रेक ये देश झेल नहीं पाएगा.
Please bhagwan ji
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) June 29, 2024
Dkh lena
Ek aur heartbreak ye desh jhel nhi paega 🙏🏻
बचा लेना भगवान जी.
Bacha Lena bhagwan ji 😭🤞🏻
— Sandy (@flamboypant) June 29, 2024
जय मां शेरावाली.
Jai maa sherawali 🙏
— ᏦᏚᎻᏆᎢᏆᎫ_45💙 (@ThunderboltKsh1) June 29, 2024
बता दें दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में रात 8 बजे उतरेंगी. उससे पहले शाम 7.30 बजे टॉस होगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं विपक्षी टीम की अगुवाई एडेन मार्कराम कर रहे हैं. दोनों ही टीमें अबतक टूर्नामेंट में अपराजेय रही हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम अपनी जीत के क्रम जारी रखते हुए खिताब पर कब्जा जमाएगी.
यह भी पढ़ें- आपस में ही भिड़े रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह, जो मारेगा बाजी, वो बनेगा टीम इंडिया का 'युवराज'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं