पिछले साल आईपीएल की उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब आगामी चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की चुनौती का सामना करने को बेताब है और कप्तान जार्ज बेली ने सोमवार को कहा कि टीम मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह पूछने पर कि आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम के लिए क्या यह टूर्नामेंट नई शुरुआत होगा, बेली ने कहा, 'यह नई शुरुआत है। हमने एक टीम के रूप मे आईपीएल से बहुत कुछ सीखा लेकिन अब फोकस आगे के मैचों पर है।'
आईपीएल में खिताब नहीं जीत पाने का मलाल मिटाने की उम्मीद करते हुए बेली ने कहा, 'आईपीएल में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम खिताब नहीं जीत सके लिहाजा सुधार की काफी गुंजाइश है।'
मौजूदा फार्म के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं अच्छे फार्म में हूं। अभ्यास मैच में रन भी बनाए हैं।' प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की चोट के बारे में पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने कहा, 'हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मंजूरी मिलने का इंतजार है। जब तक वह नहीं मिल जाती, कोई फैसला नहीं लिया जा सकता।'
बांगड़ ने कहा कि मिशेल जानसन स्तरीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमेशा टीम आक्रमण की अगुआई की है। उन्होंने हालांकि कहा कि अगर वह उपलब्ध नहीं भी होते हैं तो टीम आगामी टूर्नामेंट के लिए तैयार है।
बांगड़ ने कहा, 'वह उपलब्ध हो या नहीं, हमारे पास अब भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें दी गई भूमिका को अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम हैं। अगर वह उपलब्ध होता है तो अच्छा रहेगा, लेकिन हम उसके उपलब्ध नहीं होने की स्थिति से भी निपटने को तैयार हैं।'
टीम में वीरेंद्र सहवाग की भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह आईपीएल से अलग नहीं होगी।
उन्होंने कहा, 'वह उस तरह से क्रिकेट खेलता है जिस तरह से सिर्फ वह खेल सकता है। अतीत में भी हमने उसे काफी स्वतंत्रता दी थी और यह सत्र भी इससे अलग नहीं होने वाला। बेशक वह अपने अच्छी शुरुआत दे रहा है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं