विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2021

केविन पीटरसन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाने के बाद कहा- 'हम T20 सीरीज खेलने को तैयार..'

Road Safety World Series 2021: इंडिया लैजेंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड लैजेंड्स के कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 37 गेंदों 75 रनों की धुआंधार पारी खेली

केविन पीटरसन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाने के बाद कहा- 'हम T20 सीरीज खेलने को तैयार..'
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड चयनकर्ता के लिए किया मैसेज

Road Safety World Series 2021: इंडिया लैजेंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड लैजेंड्स के कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 37 गेंदों 75 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी तूफानी पारी के दम पर ही इंग्लैंड लैजेंड्स की टीम 20 ओवर में 188 रन बना पाने में सफल रही. हालांकि इंडिया लैजेंड्स के इरफान पठान ने धमाकेदार पारी खेलकर उनकी पारी के रंग को हल्का फीका जरूर कर दिया लेकिन आखिर में इंग्लैंड की टीम यह मैच 6 रन से जीतने में सफल रही. पीटरसन को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. केविन पीटरसन ने अपनी 75 रनों की पारी में 6 चौके और 5 छक्के जमाए, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने केवल 18 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया था. 

IND vs ENG T20I सीरीज: जानें पूरा शेड्यूल, कब और किस समय होंगे मुकाबले, कहां पर होगा Live Telecast

इंग्लैंड लैजेंड्स की जीत के बाद केविन पीटरसन ने एक खास ट्वीट किया और इंग्लैंड के वर्तमान टीम के कोच के नाम एक खास संदेश लिखा, पीटरसन ने मजे लेते हुए ट्वीट किए और लिखा कि, 'तो इंग्लैंड भारत को भारत में हराया जा सकता है, क्या शानदार खेल था. हम सभी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं.'

रोड सेफ्टी सीरीज में पीटरसन इंग्लैंड की टीम के कप्तान बने हैं. 9 मार्च को खेले गए मैच मे ंइंडिया लैजेंड्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंडिया लैजेंड्स की ओर से इरफान पठान ने गजब की बल्लेबाजी की और 61 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Road Safety World Series T20: 4 चौके 5 सिक्सर जड़ इरफान पठान ने जमाया तूफानी अर्धशतक, छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेले जाएगा. भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर कमाल का परफॉर्मेंस किया था. अब टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत को बराबरी का टक्कर दे पाएगी या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: