विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

IND vs SA T20: केशव महाराज की फिरकी ने मचाया गदर, गिल और तिलक वर्मा को ऐसे भेजा पवेलियन

Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

IND vs SA T20: केशव महाराज की फिरकी ने मचाया गदर, गिल और तिलक वर्मा को ऐसे भेजा पवेलियन
Keshav Maharaj vs Shubman Gill

Keshav Maharaj:  दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दक्षिण अफ्रीका टीम में तीन बदलाव किये गए हैं. टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये मार्को जेनसेन और गेराल्ड कोएत्जी टीम से बाहर हैं जबकि ट्रिस्टान स्टब्स भी टीम में नहीं हैं. उनकी जगह केशव महाराज, डोनोवन फेरेइर्स खेलेंगे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को पदार्पण का मौका मिला है.

गिल और यशस्वी दोनों ने पारी की सहज शुरुआत करने के इरादे में दिख रहे थे और दोनों ही बल्लेबाज़ों ने संभल कर बल्लेबाज़ी भी की लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में गेंद केशव महाराज (Keshav Maharaj Takes Sbhuman Gill And Tilak Varma Wicket) के हाथों में सौपी गई और उन्होंने गिल (Shubman Gill Widket) को 12 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू कर पवेलियन भेज दिया और उसके अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा (Tilak varma Wicket) को मर्कराम के हाथो कैच करा कर पवेलियन भेज दिया ,

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच काफी अहम है क्योंकि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण यह मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया. जबकि सीरीज के दूसरे मैच गक़ेबरहा में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगर टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करनी है तो आज का मैच जीतना जरुरी है. दूसरी तरफ अगर दक्षिण अफ्रीका आज के मैच में जीत दर्ज करती है तो वह क्लीन स्वीप कर लेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com