Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दक्षिण अफ्रीका टीम में तीन बदलाव किये गए हैं. टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये मार्को जेनसेन और गेराल्ड कोएत्जी टीम से बाहर हैं जबकि ट्रिस्टान स्टब्स भी टीम में नहीं हैं. उनकी जगह केशव महाराज, डोनोवन फेरेइर्स खेलेंगे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को पदार्पण का मौका मिला है.
Shubman Gill dismissed for 12 from 6 balls. pic.twitter.com/iizMT9WBkh
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2023
Golden duck for Tilak Varma. pic.twitter.com/ZCgRx5Ob1K
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2023
गिल और यशस्वी दोनों ने पारी की सहज शुरुआत करने के इरादे में दिख रहे थे और दोनों ही बल्लेबाज़ों ने संभल कर बल्लेबाज़ी भी की लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में गेंद केशव महाराज (Keshav Maharaj Takes Sbhuman Gill And Tilak Varma Wicket) के हाथों में सौपी गई और उन्होंने गिल (Shubman Gill Widket) को 12 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू कर पवेलियन भेज दिया और उसके अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा (Tilak varma Wicket) को मर्कराम के हाथो कैच करा कर पवेलियन भेज दिया ,
Shubman Gill was not-out but he didn't take the review. pic.twitter.com/WRLIuA2BiA
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2023
तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच काफी अहम है क्योंकि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण यह मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया. जबकि सीरीज के दूसरे मैच गक़ेबरहा में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगर टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करनी है तो आज का मैच जीतना जरुरी है. दूसरी तरफ अगर दक्षिण अफ्रीका आज के मैच में जीत दर्ज करती है तो वह क्लीन स्वीप कर लेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं