
करुण नायर ने इंडिया ग्रीन के लिए 120 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरी पारी में इंडिया ग्रीन 303 रन पर आउट हुई
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए
ग्रीन ने अंतिम 5 विकेट 28 रन के भीतर गंवाए
यह भी पढ़ें : नायर ने खेली कप्तानी पारी, भारत 'ए' ने दूसरा टेस्ट छह विकेट से जीता
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा इंडिया रेड के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 94 रन देकर छह विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल ने 46 रन के एवज में चार विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया. इंडिया रेड को इस जीत से छह अंक मिले. इंडिया ग्रीन ने इस डे-नाइट मैच में आज अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 98 रन से आगे बढ़ाई उस समय समर्थ 46 और नायर 36 रन पर खेल रहे थे. कर्ण शर्मा ने समर्थ को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े.
वीडियो : टीम इंडिया ने इंग्लैंड का किया 'सफाया'
इसके बाद इंडिया ग्रीन ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. अंकित बावने (17) और कप्तान पार्थिव पटेल (26) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. नायर और डागर ने छठे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की कुछ उम्मीद बनाए रखी. कौल ने नायर को प्रियांक पांचाल के हाथों कैच कराया जिसके बाद इंडिया ग्रीन की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. नायर ने अपनी पारी में 203 गेंदें खेली तथा 13 चौके लगाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं