नई दिल्ली : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी फाइनल में कर्नाटक ने तमिलनाडु को हराकर आठवीं बार और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। करुण नायर के रिकॉर्ड 328 रन कप्तान आर विनय कुमार के नाबाद 105 रन और केएल राहुल के सहारे कर्नाटक ने पहली पारी में 762 रन बनाए। करुण नायर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तमिलनाडु की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, लेकिन दूसरी पारी में दिनेश कार्तिक और विजय शंकर की शतकीय पारी के सहारे तमिलनाडु की टीम 411 रनों की चुनौती पेश कर पाई। दूसरी पारी में तमिलनाडु के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 126 रन देकर चार विकेट लिए।
कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक पारी और 217 रनों से हरा दिया और ख़िताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मैच में रिकॉर्ड तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर के नाम हुआ।
स्कोरकार्ड इस प्रकार है :
तमिलनाडु: 134 और 411
कर्नाटक: 762
कर्नाटक ने पारी और 217 रन से मैच जीता
मैन ऑफ़ द मैच: करुण नायर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं