विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2012

कर्नाटक ने केरल को 137 रन पर समेटा

चेन्नई: कर्नाटक ने केरल को 137 रन पर समेटने के बाद बुची बाबू अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को चेन्नई में चार विकेट पर 100 रन बनाए।

कर्नाटक अब पहली पारी में बढ़त लेने के करीब है। स्टंप उखड़ने के समय गणेश सतीश और अमित वर्मा दोनों दो-दो रन बनाकर खेल रहे थे। केरल की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज राबर्ट फर्नाडिस ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। कर्नाटक के लिए केपी अपन्ना ने चार और अभिमन्यु मिथुन ने तीन विकेट लिए।

इसके बाद कर्नाटक के सलामी बल्लेबाजों केबी पवन (32) और रोबिन उथप्पा (32) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। केआर श्रीजीत और एस अनीश ने दो-दो विकेट लेकर कर्नाटक की प्रगति पर कुछ रोक लगाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
All India Cricket Tournament, Karnataka, Kerala, अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट, कर्नाटक, केरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com