विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

Asia Cup 2022: कपिल देव ने बताया, पाकिस्तान से मिली उस करारी हार की याद आज भी सोने नहीं देती है..

Asia Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच का फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (PAK vs IND) के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा.

Asia Cup 2022: कपिल देव ने बताया, पाकिस्तान से मिली उस करारी हार की याद आज भी सोने नहीं देती है..
उस करारी हार की याद नींदें उड़ा देती है, कपिल देव ने कहा

Asia Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच का फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (PAK vs IND) के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाक जब कभी भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ते हैं तो वह मैच फैन्स के लिए चरम सागर में गोते लगाने जैसा होता है. हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का रोमांच चरम पर होने की उम्मीद है. बता दें कि हाल ही में कपिल देव (Kapil Dev) ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में होने वाले प्रतिस्पर्धा को लेकर बात की और बताया कि दोनों टीमों के बीच जब मैच होता है तो खिलाड़ी भी काफी दबाव में होते हैं. 

कपिल देव ने बातचीत के दौरान एक खास मैच को भी याद किया और बताया कि आज भी जब उस मैच की याद आती है तो मेरी आंखों की नींद उड़ जाती है. पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, '1986 में जावेद मियांदाद द्वारा आखिरी गेंद पर जमाया गया छक्का आज भी याद आता है तो नींद उड़ जाती है'. 

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, 'मुझे लगा था कि हम 12 से 13 आखिरी ओवर में बचा लेंगे. उस समय एक ओवर में 12 से 13 रन बनाया मुश्किल काम होता था. जब चेतन का वह आखिरी ओवर खत्म हुआ और पाकिस्तान को जीत मिली तो हम उसके पास गए और उसे कहा कि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है. कपिल देव ने कहा कि 'आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे. हमने यह फैसला किया कि आखिरी गेंद स्लो यॉर्कर किया जाना चाहिए. लेकिन वह दिन जावेद का था. यही कारण था कि आखिरी गेंद स्लो फुलटॉस पड़ी और उसपर छक्का लग गया'.  

आज भी हम उस छक्के को याद करते हैं तो हमारी रातों की नींद उड़ जाती है. उस हार ने हमारे आत्मविश्वास पर प्रहार किया था. हम उस हार ने हमें 4 सालों तक खूब परेशान किया था.

 विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: