
Kapil dev on Why Harshit Rana in Indian Playing 11: हर्षित राणा को भारतीय इलेवन में जगह मिलने को लेकर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में हर्षित काफी महंगे साबित हुए थे जिसके बाद ये सवाल खड़े हुए कि गौतम गंभीर के सपोर्ट के कारण ही हर्षित इलेवन का हिस्सा हैं. लोगों ने यहां तक कह दिया कि गंभीर केकेआर के कोच थे और वहां हर्षित खेलते थे. ऐसे में गंभीर केकेआर में शामिल रहे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में ज्यादा मौके दे रहे हैं. इस विवाद पर अब कपिल देव का रिएक्शन आया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.
भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि टीम प्रबंधन की ओर से किए गए ऐसे फैसलों पर बात करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है. इसलिए, उनकी राय से कोई फर्क नहीं पड़ता. दिल्ली गोल्फ क्लब में शुरू होने वाले पीजीटीआई इवेंट विश्व समुद्र ओपन के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं कोई नहीं हूं.. मैं कैसे फैसला कर सकता हूं? वहां ऐसे लोग हैं, जिनके पास यह तय करने की जिम्मेदारी है कि टीम में किसे होना चाहिए."
कपिल ने टीम प्रबंधन की सर्वश्रेष्ठ संभव टीम चुनने और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, "हमें बात नहीं करनी चाहिए.. मेरे पूर्व साथी वहां बैठे हैं और मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा काम करेंगे."
तीसरे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. भारत को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया था. अब सीरीज के तीसरे टेस्ट में क्या हर्षित राणा को मौका मिलेगा या फिर आकाश दीप को मौका मिलता है. यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने बाकी तीनों टेस्ट मैच में बेहतरीन खेल दिखाना होगा. इस समय WTC प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं