न्यूजीलैंड क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कारों में कप्तान केन विलियमसन को साल भर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वीरवार को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया. रोस टेलर को पुरुष टी20 जबकि सोफी डिवाइन को महिला टी20 के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. सूजी बेट्स महिला वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वन खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहीं. कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार इन पुरस्कारों को ऑनलाइन दिया गया.
Black Caps skipper Kane Williamson named ODI player of year https://t.co/w2p3SvKLnY pic.twitter.com/vd3V950oDh
— Stuff.co.nz Sport (@NZStuffSport) April 29, 2020
विलियमसन ने पिछले साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप फाइनल में भी पहुंचाया. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने विश्व कप में दो शतकों की मदद से 578 रन बनाए और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘पिछले साल आईसीसी विश्व कप में केन ने बेजोड़ प्रदर्शन किया. वह इस पुरस्कार का हकदार था.' अनुभवी टेलर ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 130 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर लेकर बड़ी बात कही थी.
बेट्स ने महिला वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक बनाए, जबकि डिवाइन ने महिला टी20 में अपना पहला शतक लगाया और 71 के औसत से 429 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं