विज्ञापन

NZ vs SA: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Kane Williamson record in all ICC events, इस मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

NZ vs SA: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
Kane Williamson record in ODIs, ICC Events

Kane Williamson record: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर करने में सफल रही. कीवी टीम ने 362 रन का स्कोर किया जिसके बाद साउथ अफ्रीका 312 रन ही बना सकी और 50 रन से जीत हासिल कर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच गई.  इस मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया.  विलियमसन सभी ICC इवेंट के नॉकआउट में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. 

केन विलियमसन के स्कोर आईसीसी के सभी इवेंट के नॉकआउट मैच में

CWC - 2019 और 2023 के सेमीफाइनल में- 67 रन
WTC - 2021 के फाइनल में, 49 और 52 रन
T20 WC - 2021 के फाइनल में- 85 रन
CT - 2025 के सेमीफाइनल में- 102 रन

CWC, CT और T20 WC नॉकआउट में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली🇮
कुमार संगकारा🇿
केन विलियमसन
क्रिस गेल
जैक्स कैलिस
रोहित शर्मा
युवराज सिंह

Latest and Breaking News on NDTV

इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक और दो खिलाड़ियों ने 49 रन बनाए हैं

108 (101) : रचिन रवींद्र
102 (94) : केन विलियमसन
49 (37) : डेरिल मिशेल
49* (27) : ग्लेन फिलिप्स

वहीं, मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की ओर से रविंद्र न े 108 रन और पूर्व कप्तान विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली, जिसके दम पर टीम 362 रन बना पाने में सफल रही. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 312-9  का स्कोर ही कर पाई. साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 67 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी बेकार चली गई. मिलर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: x/@ABDszn17

मिलर ने 67 गेंद पर शतक ठोका, कीवी टीम की ओर से स्पिनरों ने कमाल किया और 7 विकेट लिए. कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट तो ग्लेन फिलिप्स के खाते में दो विकेट आए. रचिन रविंद्र को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: