विज्ञापन

PAK vs ENG: "बाबर की जगह खेलने का...", डेब्यू शतक के बाद कामरान गुलाम के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

PAK vs ENG: गुलाम ने 224 गेंद पर 118 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली और पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए.

PAK vs ENG: "बाबर की जगह खेलने का...", डेब्यू शतक के बाद कामरान गुलाम के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
PAK vs ENG Kamran Ghulam on Babar Azam

Kamran Ghulam on Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में मंगलवार को यहां शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने कहा कि बाबर आजम की जगह लेने के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव था. उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले चार वर्षों से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करने का उन्हें आखिरकार फल मिला. गुलाम का शतक यहां एक मुश्किल विकेट पर आया जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बनाए. बाबर की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गुलाम ने 224 गेंद पर 118 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली और पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए. वह इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

गुलाम ने मैच के बाद कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिलने के लिए लगभग चार साल तक इंतजार करना निराशाजनक रहा. मेरे अंदर बहुत जुनून था और जब भी मुझे मौका मिलता तो मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा की क्योंकि मुझे पता था कि मुझे मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक कड़ी मेहनत करने से मुझे हर तरह की पिचों और हर तरह के गेंदबाजों के सामने खेलने का कौशल मिला है.''

गुलाम ने स्वीकार किया कि बाबर के कद के खिलाड़ी की जगह लेना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘हां, बाबर की जगह खेलने का दबाव था लेकिन मुझे लगता है कि सफल होने की मेरी इच्छा ने उस दबाव को खत्म कर दिया.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Wasim Akram: कोहली-रोहित नहीं, ये दो खिलाड़ी हैं एशिया के सबसे महान खिलाड़ी, वसीम अकरम ने बताया
PAK vs ENG: "बाबर की जगह खेलने का...", डेब्यू शतक के बाद कामरान गुलाम के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
india vs new zealand team head to head record WTC Points Table team india test record in home series rohit sharma
Next Article
ind vs nz 1st Test: 'किसमें कितना है दम', 36 साल से रिकार्ड बरकरार, WTC के लिए भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com