विज्ञापन

IND vs ENG: 'ऑटोग्राफ ले लेता हूँ...' मैच से पहले जोस बटलर के इस अंदाज ने जीता फैंस का दिल, वीडियो हुआ वायरल

Jos Buttler Meet Indian wheelchair cricketer Dharamveer Pal: भारत-इंग्लैें पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में शुरू होगा

IND vs ENG: 'ऑटोग्राफ ले लेता हूँ...' मैच से पहले जोस बटलर के इस अंदाज ने जीता फैंस का दिल, वीडियो हुआ वायरल
Jos Buttler Meet Indian wheelchair cricketer Dharamveer Pal

Jos Buttler Meet Indian wheelchair cricketer Dharamveer Pal: क्रिकेट को "जेंटलमेन का खेल" कहा जाता है, लेकिन यह खेल केवल मैदान पर प्रदर्शन तक ही नहीं है, इसकी असली सुंदरता तब दिखती है जब यह खिलाड़ियों को प्रेरणा देता है. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वाकया देखने को मिला जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेटर धर्मवीर पाल से ऑटोग्राफ लिया. धर्मवीर पाल भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के एक दमदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है.

भारत ने शारीरिक रूप से दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी जीता

इससे पहले योगेंद्र भदौरिया के तेज-तर्रार अर्धशतक और राधिका प्रसाद के चार विकेट की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां इंग्लैंड को 79 रनों से हराकर शारीरिक रूप से विकलांग चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली थी. भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर  197 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को 118 रनों पर ऑलआउट कर दिया. आपको बता दें की शारीरिक रूप से दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले टीम का हिस्सा थे. जोस बटलर ने धर्मवीर पाल को देखते ही उनके पास जा पहुंच कर बल्ले के ऊपर उनका ऑटोग्राफ लिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खुद वायरल हो रहा है.

पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में शुरू होगा. दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 25 और 28 जनवरी को चेन्नई और राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. मुंबई 2 फरवरी को टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com