बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाने के इयोन मॉर्गन के फैसले का नए कप्तान जोस बटलर ने समर्थन किया

बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाने के इयोन मॉर्गन के फैसले का नए कप्तान जोस बटलर ने समर्थन किया

जोस बटलर (फाइल फोटो)

लंदन:

बांग्लादेश दौरे पर इयोन मॉर्गन की जगह इंग्लैंड टीम की अगुआई करने वाले जोस बटलर ने कहा है कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नियमित कप्तान अब भी काफी हद तक टीम का कप्तान है.

टीम के सुरक्षा प्रमुख रेग डिकसन के आश्वासन के बावजूद मॉर्गन और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है. दौरे की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जिसमें दो टेस्ट और तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.

हालांकि टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक दौरे पर टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे.

पूर्व कप्तान माइकल वान और नासिर हुसैन ने इस बीच मॉर्गन के भविष्य पर सवाल उठाए हैं जिन्हें बटलर ने बकवास बताया.

उन्होंने कहा, ‘‘वह अब भी इंग्लैंड की वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान है.’’ बटलर ने कहा, ‘‘पिछले 18 महीने में उसने शानदार काम किया है. टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन के लिए अगर वह मुख्य कारण नहीं है तो मुख्य कारणों में से एक है. हम क्रिकेट की उसकी शैली को टीम में बरकरार रखना चाहते हैं और उसके ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com