विज्ञापन

जोंटी रोड्स ने भारतीयों में इस खिलाड़ी को करार दिया सर्वश्रेष्ठ फील्डर, पूर्व जीनियस ने वजह भी बता दी

जोंटी रोड्स ने यह भी बताया कि जडेजा के बाद उनका दूसरा सबसे पसंदीदा फील्डर कौन है

जोंटी रोड्स ने भारतीयों में इस खिलाड़ी को करार दिया सर्वश्रेष्ठ फील्डर, पूर्व जीनियस ने वजह भी बता दी
नई दिल्ली:

दुनिया के महान फील्डर माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स भी स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की फील्डिंग के मुरीद हैं. उन्होंने बताया कि जडेजा मॉर्डन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और प्रो क्रिकेट लीग के ब्रांड एंबेसडर जोंटी रोड्स ने कहा कि मैदान पर किसी भी स्थिति में फील्डिंग करने की अपनी चपलता के कारण रवींद्र जडेजा 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' हैं. जडेजा ने इस साल जून में बारबाडोस में भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टी20 से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, उन्होंने देश के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलने की पुष्टि की. इस ऑलराउंडर को इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका दौरे के वनडे चरण के लिए आराम दिया गया था.

प्रो क्रिकेट लीग ट्रॉफी और जर्सी अनावरण समारोह में रोड्स ने कहा, "जिन दो खिलाड़ियों को मैंने हमेशा फील्डर के रूप में सराहा है, वे हैं सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा. वे दोनों सर्वश्रेष्ठ भारतीय फील्डर हैं, लेकिन जब मैं मॉर्डन क्रिकेट की बात करता हूं, तो निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ फील्डर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें आप सभी प्यार से सर जडेजा कहते हैं. और इसकी वजह यह है कि वह मैदान पर किसी भी पोजीशन पर हों, उनके भीतर की चपलता, चुस्ती-फुर्ती समान रहती है. वह कहीं भी फील्डिंग करते हुए अपनी छाप छोड़ सकते हैं.' 

बता दें कि जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक 2024-25 दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हो गए हैं. जडेजा को टीम बी में शामिल किया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने बिना किसी रिप्लेसमेंट का नाम बताए उन्हें रिलीज कर दिया. इस ऑलराउंडर के सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने की उम्मीद है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rohit Sharma: रोहित शर्मा मचाएंगे खलबली, ऐसा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में रच देंगे इतिहास
जोंटी रोड्स ने भारतीयों में इस खिलाड़ी को करार दिया सर्वश्रेष्ठ फील्डर, पूर्व जीनियस ने वजह भी बता दी
Shubman Gill is a better batter than Babar Azam says Danish Kaneria
Next Article
"आप भरोसा नहीं कर सकते...", पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोहली के अलावा इस खिलाड़ी को बताया बाबर आजम से भी बेहतर बल्लेबाज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com