IPL 2022 : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और कगिसो रबाडा है इस बार पंजाब किंग्स की जान, देखिए पूरी टीम, शेड्यूल और टाइमिंग

वैसे तो अभी तक पंजाब किंग्स की टीम अपने कुल खेले 14 सीजन में से सिर्फ 2 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाई है, लेकिन इस बार टीम की कमान युवा मयंक अग्रवाल के हाथ में है. टीम में कई बड़े चेहरे आए हैं जैसे शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा अपने दिन पर अकेले ही किसी भी विपक्षी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं.

IPL 2022 : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और कगिसो रबाडा है इस बार पंजाब किंग्स की जान, देखिए पूरी टीम, शेड्यूल और टाइमिंग

पंजाब की टीम अभी तक सिर्फ दो बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाई है

खास बातें

  • आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से
  • पंजाब की टीम में कई धांसू खिलाड़ी
  • शिखर, रबाड़ा और बेयरस्टो टीम की ताकत
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2022) में इस बार ये कहना कि कौन सी टीम मजबूत है और कौन सी टीम कमजोर, ये जल्दबाजी होगी. लगभग सभी टीमों की तस्वीर इस बार बदल चुकी है. सभी टीमों के बड़े स्टार खिलाड़ी तो वो ही हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी और कप्तान कई टीमों के बदल गए हैं ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार टीमों का प्रदर्शन आपको चौंका सकता है. पंजाब किंग्स अभी आईपीएल (IPL 2022) की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली  टीमों में से एक रही है. 

यह पढ़ें- गुजरात टाइटन्स ने लॉन्च किया अपना टीम ANTHEM, गुजराती कल्चर को दिखाता यह गाना 'आवा दे' मचा रहा है धमाल-VIDEO

वैसे तो अभी तक पंजाब किंग्स की टीम अपने कुल खेले 14 सीजन में से सिर्फ 2 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाई है, लेकिन इस बार टीम की कमान युवा मयंक अग्रवाल के हाथ में है. टीम में कई बड़े चेहरे आए हैं जैसे शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा अपने दिन पर अकेले ही किसी भी विपक्षी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं.  पेपर पर देखने पर इस बार पंजाब की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन क्या कोच अनिल कुंबले और मयंक अग्रवाल इस टीम को पहली बार चैंपियन बना पाती है या नहीं ये देखना होगा और मयंक के लिए भी एक चुनौती की तरह होगा. 


यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने बताया किसका फैसला था धोनी को कप्तानी से हटाना का, जानिए क्या है BD और AD

पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च से करेगी पहला ही मुकाबले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई में खेलने वाले हैं.
पंजाब किंग्स के मुकाबले कब कब हैं

  • 27 मार्च    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर   
  • 1 अप्रैल    कोलकाता नाइट राइडर्स    
  • 3 अप्रैल    चेन्नई सुपर किंग्स    
  • 8 अप्रैल    गुजरात टाइटंस    
  • 13 अप्रैल    मुंबई इंडियंस         
  • 17 अप्रैल    सनराइजर्स हैदराबाद    
  • 20 अप्रैल    दिल्ली कैपिटल्स    
  • 25 अप्रैल    चेन्नई सुपर किंग्स    
  • 29 अप्रैल    लखनऊ सुपर जायंट्स    
  • 3 मई    गुजरात टाइटंस    
  • 7 मई    राजस्थान रॉयल्स    
  • 13 मई    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर    
  • 16 मई    दिल्ली कैपिटल्स    

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, इशान पोरेल, कगिसो रबाडा, नैथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, संदीप शर्मा, हरप्रीत बराड़, बेनी हॉवेल, अथर्व ताइडे, अंश पटेल, ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, राज बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, ऋतिक चटर्जी, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा.

धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com