विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

गुजरात टाइटन्स ने लॉन्च किया अपना टीम ANTHEM, गुजराती कल्चर को दिखाता यह गाना 'आवा दे' मचा रहा है धमाल-VIDEO

डब शर्मा द्वारा रचित और गुजराती लोक कलाकार आदित्य गढ़वी द्वारा गाया गया, यह गीत गुजराती संस्कृति और टीम की महत्वाकांक्षा के तत्वों को जोड़ता हुआ दिखाई देता है.

गुजरात टाइटन्स ने लॉन्च  किया अपना टीम ANTHEM, गुजराती कल्चर को दिखाता यह गाना 'आवा दे'  मचा रहा है धमाल-VIDEO
हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से
गुजरात की टीम दिखाई दे रही है मजबूत
गुजरात टीम ने लॉन्च किया टीम एंथम
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटन्स (GUJARAT TITANS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी शुरुआत से पहले अपना थीम सॉग 'आवा दे' जारी किया है. डब शर्मा द्वारा रचित और गुजराती लोक कलाकार आदित्य गढ़वी द्वारा गाया गया, यह गीत गुजराती संस्कृति और टीम की महत्वाकांक्षा के तत्वों को जोड़ता हुआ दिखाई देता है.  गाने की शुरुआत में ही स्वर्गीय श्री कवि नर्मद की प्रसिद्ध पंक्तियों  जय जय गरवी गुजरात से होती है. इस बाद 'आवा दे' शब्द का मतलब सभी को टीम निमंत्रण भेज रही है और चुनौति स्वीकार करने के लिए तैयार है. 

यह पढ़ें- IPL 2022: आंकड़ों में देखिए एक कप्तान के रूप में धोनी का रिकॉर्ड, आप भी कहेंगे वाह !

गीत को बनाने वाले लोगों को पूरा विश्ववास है कि यह गाना लोगों के दिलों में अपनी छाप जरूर छोड़ेगा. गुजराती लोक कलाकार आदित्य गढ़वी ने कहा “जब मुझे गुजरात टाइटन्स के लिए यह गान गाना था, तो मुझे पता था कि मुझे इसके माध्यम से गुजरात की ऊर्जा, चरित्र और पहचान को बताना होगा. मैंने एक धुन चुनी जो राज्य की पहचान को दुनिया के सामने ला सके. मुझे बहुत खुशी है कि गुजरात टाइटंस में सभी ने इसे पसंद किया है. मुझे यकीन है कि जब यह स्टेडियम में खेला जाएगा, तो हर कोई एक साथ होव होव गाएगा और इससे गुजरात टाइटंस की टीम में जोश आएगा ". 

यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने बताया किसका फैसला था धोनी को कप्तानी से हटाना का, जानिए क्या है BD और AD

इस गाने को लॉन्च  करते ही सोशल मीडिया पर लोग इस खूब पसंद कर रहे हैं. आते ही गाने को कुछ ही मिनटों में हजारों लोगों देखा और पसंद भी किया है.  आपको बता दें कि पहली बार गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में खेलने जा रही है. इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलने वाली हैं. गुजरात और लखनऊ की दो नई टीमों को इस बार लीग का हिस्सा बनाया गया है. 10 टीमों को दो ग्रुप में  बांट दिया गया है. इन दोनों नई  टीमों को दो अलग अलग ग्रुप में रखा गया है. 

गुजरात की टीम के खिलाड़ी- शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नलकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, रहमानुल्ला गुरबाज.

धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com