विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2013

ट्राट की मानसिक बीमारी के बारे में सुनकर स्तब्ध जानसन

सिडनी:

पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की हार के सूत्रधार रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने आज कहा कि जोनाथन ट्राट की मानसिक बीमारी के बारे में सुनकर वह स्तब्ध रह गए ।

ट्राट अवसाद के कारण एशेज दौरे से बाहर हो गए। जानसन भी 2011 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब फार्म के बाद इससे जूझ चुके हैं।

उन्होंने ट्राट के बारे में कहा, मैं यह सुनकर स्तब्ध रह गया हूं। जब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हों तो काफी मुश्किल आती है। आप जीवन की हर छोटी-छोटी बात के बारे में सोचने लगते हैं। हो सकता है कि उसके साथ भी ऐसा हो रहा हो। उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि वह दौरे में बाद में या भविष्य में फिर मैदान पर लौटेंगे। उसने इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिशेल जॉनसन, एशेज, जोनाथन ट्राट, Ashes Tour, Mitchell Johnson, Jonathan Trott