ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज (The Ashes) में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में कोच को लेकर काफी बाते हुईं लेकिन अब उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है. हालांकि कोचिंग स्टॉफ में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) के बाद अब बल्लेबाजी कोच ग्राहन थोर्पे को बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन जो रूट (Joe Root) को कप्तानी से नहीं हटाया जा रहा है.
यह पढ़ें- भारत के 1000वें मैच पर सचिन तेंदुलकर ने कही अपने मन की बात, फैंस को इस तरह कहा शुक्रिया
England interim managing director Andrew Strauss confirms that @root66 will lead @englandcricket for the tour to West Indies. #bbccricket pic.twitter.com/QVZLBtvFR8
— Test Match Special (@bbctms) February 4, 2022
एशेज में इस बार इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई इस सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बातें हो रही थीं कि अब जो रूट की कप्तानी जाना तय है. इंग्लैंड की टीम अब वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है जिसके लिए जो रूट को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया गया है. इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, एंटीगुआ में आठ मार्च से 12 मार्च तक पहला टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद बारबाडोस में 16 से 20 मार्च तक दूसरा टेस्ट और ग्रेनाडा में 24 मार्च से 28 मार्च तक तीसरा टेस्ट होगा. इंग्लैंड की टीम के लिए फिलहाल टाइम बिल्कुल भी अच्छा नहीं चल रहा है. हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज के हाथों उन्हें 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल से पहले BCCI से फैंस से पूछा खास सवाल, "2008 के इस फोटो में खिलाड़ियों को पहचानिए"
रूट की कप्तानी पर इसलिए उठ रहे हैं सवाल
जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से एशेज में हार का सामना करना पड़ा है इससे पहले भी 2019 में घर में ही खेली गई एशेज जीतने में भी वह नाकाम रहे थे. उस समय सीरीज 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई थी. भारत के खिलाफ अपने घऱ में खेली गई सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम 2-1 से पिछड़ रहे हैं.
सहायक कोच को हटाया गया
पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प को ऑस्ट्रेलिया में टीम की शर्मनाक हार के बाद शुक्रवार को इंग्लैंड के सहायक कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड के पुरुष सहायक कोच के रूप में अपना पद छोड़ दिया है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही अपने से हट चुके है. ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हारने के बाद वह टीम के तीसरे सहयोगी सदस्य है. ईसीबी से जारी बयान में थोर्प ने कहा, ‘‘ मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि इतने अच्छे खिलाड़ियों और कोच के साथ काम किया है . मैं इन्हें जीवन भर अपना दोस्त मानता हूं.''
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं