
- जो रूट ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए हैं, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है
- टेस्ट इतिहास में किसी भी एक विरोधी टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर रूट से अधिक रन केवल डॉन ब्रैडमैन ने बनाए हैं
- डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2354 रन बनाए थे, जो अभी भी सर्वाधिक रिकॉर्ड है
Joe Root Test Runs At Home IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर खेलते हुए 2000 रन पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा जो रूट को बेहद खास क्लब में शामिल कर दिया है. अब तक टेस्ट इतिहास में किसी भी एक विरोधी टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर रूट से ज़्यादा रन सिर्फ महान डॉन ब्रैडमैन ने बनाए हैं. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2354 रन बनाए थे. जो रूट ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 29 रन बनाये, मगर इस छोटी पारी की बदौलत ही उन्होंने ये बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड में जो रूट का रिकॉर्ड शानदार रहा है. तकनीक और अनुभव के दम पर उन्होंने हमेशा बड़ी पारियां खेलीं हैं. जो रूट अब केवल इंग्लैंड के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा रन
2354 – डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड (ऑस्ट्रेलिया में)
2000+ – जो रूट बनाम भारत (इंग्लैंड में)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं