विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

बल्‍लेबाज जो रूट बने पिता, 12 जनवरी को इंग्‍लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे...

बल्‍लेबाज जो रूट बने पिता, 12 जनवरी को इंग्‍लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे...
जो रूट इंग्‍लैंड टीम के प्रमुख बल्‍लेबाज हैं (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट एक बेटे के पिता बन गए हैं. 26 वर्षीय रूट इंग्‍लैंड टीम के बाक़ी खिलाड़ियों के साथ 5 जनवरी को भारत नहीं आए थे. उनकी गर्लफ़्रैंड कैरी (Carrie) ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया जिसके बाद वे भारत आ रहे हैं और टीम के साथ 12 तारीख़ को जुड़ जाएंगे.

व्‍यस्त कैलेंडर होने की वजह से रूट को अपने पहले बच्चे के साथ समय बिताने का मौक़ा नहीं मिला था. कुछ इसी तरह अक्टूबर में इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए बांग्लादेश दौरे के बीच में इंग्लैंड लौटना पड़ा था. गौरतलब है कि इंग्लिश टीम के लिए रूट एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ हैं और आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में वे नंबर 7 पर हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में पहला वनडे रविवार यानी 15 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लिश टीम इंडिया 'ए' के ख़िलाफ़ 2 अभ्यास मैच खेलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जो रूट, इंग्‍लैंड टीम, बेटा, वनडे, Joe Root, England Team, Son, ODI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com