विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

क्रिकेट में सुधार : झारखंड क्रिकेट संघ की अनूठी पहल, सदस्यों के लिए होगी लिखित परीक्षा

क्रिकेट में सुधार : झारखंड क्रिकेट संघ की अनूठी पहल, सदस्यों के लिए होगी लिखित परीक्षा
प्रतीकात्मक चित्र
रांची: अगर आप झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सदस्य बनना चाहते हैं, तो अब आपको इसके लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. जेएससीए ने एक बयान जारी कर संघ के सदस्य बनने के लिए 16 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा में हिस्सा लेने को कहा है.

जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने इस फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने आईएएनएस से कहा, "यह आमसभा में सभी की सहमति से लिया गया फैसला है. इस नई सोच के पीछे का मकसद राज्य के आम आदमी को पारदर्शी तरीके से मौका देना है."

उनसे जब पूछा गया कि क्या जेएससीए ऐसा करने वाला पहला संघ होगा तो उनका जवाब था, "यह मायने नहीं रखता. यह माध्यम दिया गया है और आम आदमी के समक्ष यह मौजूद है."

जेएससीए का मानना है कि उनकी यह पहल काफी चर्चित होगी. जेएससीए ने बयान में कहा है, "सदस्यता की कई सारी और बार-बार अपील मिलने के बाद जेएससीए ने 16 अक्टूबर को लिखित परीक्षा कराने का फैसला लिया."

बयान में कहा गया है, "इस परीक्षा में कुल 40 सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें पांच श्रेणियों में बांटा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के 20 सवाल. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खेलों के पांच सवाल जिसमें क्रिकेट, भारत, झारखंड और समान्य जानकारी के सवाल नहीं होंगे."

परीक्षा में बैठने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 27 सितंबर तक जेएससीए स्टेडियम में मिलेंगे. परीक्षा के बाद कुल 50 नए सदस्यों का चुनाव किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
क्रिकेट में सुधार : झारखंड क्रिकेट संघ की अनूठी पहल, सदस्यों के लिए होगी लिखित परीक्षा
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com