
जयंत यादव ने मोईन अली को अपना पहला शिकार बनाया (फाइल फोटो)
- जयंत को पहला टेस्ट विकेट डीआरएस की मदद से मिला
- जयंत यादव ने विशाखापटनम में ही टेस्ट डेब्यू किया है
- उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 35 रनों का योगदान दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
विशाखापटनम:
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापटनम टेस्ट में पहली पारी में 455 रन का स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी में भी दम दिखाया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. इसमें टीम इंडिया के दो ऑफ स्पिन और एक तेज गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई. खासतौर से दोनों ऑफ स्पिनरों ने तो पहले बल्ले से कमाल किया, फिर गेंद से भी इंग्लैंड को खासा छकाया. यह दोनों ऑफ स्पिनर हैं आर अश्विन और अपना पहला टेस्ट खेल रहे जयंत यादव. अश्विन ने पहले दिन जहां दो विकेट लिए, वहीं जयंत यादव ने भी अपना पहला टेस्ट विकेट लिया. मैच खत्म होने के बाद जब जयंत से उनके विकेट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका श्रेय टीम इंडिया के ही अपने एक अन्य साथी को दिया. इसके साथ ही डेब्यू की तैयारी में योगदान के लिए भी टीम के एक बल्लेबाज की सराहना की.
जयंत यादव ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के इस्तेमाल से करियर का पहला विकेट चटकाया. हालांकि डीआरएस लेने के लिए कप्तान विराट कोहली को तैयार करने के लिए उन्होंने साथी खिलाड़ी की प्रशंसा की. वास्तव में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कप्तान कोहली को डीआरस लेने के लिए राजी किया था, जबकि जयंत इसे लेकर उतने निश्चिंत नहीं दिख रहे थे. जयंत ने मोईन अली को करियर का पहला शिकार बनाया.
इंग्लैंड के बल्लेबाज अली का विकेट हासिल कर जयंत ने अतंरराष्ट्रीय स्तर पर अपना खाता खोला और पहला विकेट लिया. उन्होंने अली को पगबाधा आउट किया.
जयंत ने यहां मैच के बाद कहा, "साहा ने मेरे लिए समीक्षा करने के संदर्भ में कप्तान को समझाया. हम दोनों को लगा था कि अली आउट हैं. इस प्रणाली के फिर से इस्तेमाल के लिए कल (शनिवार) तक का इंतजार नहीं हो रहा."
हरियाणा के ऑफ स्पिन गेंदबाज जयंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 286वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. अपने पहले टेस्ट मैच के बारे में जयंत ने कहा कि उन्होंने इस दिन का सपना देखा था और टीम के लिए योगदान देना काफी अच्छा लगता है.
जयंत ने प्रथण श्रेणी में 42 मैच खेले हैं और 117 विकेट लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में 455 रनों के स्कोर में 35 रनों का योगदान दिया था. इसके बाद मेहमान टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अली का विकेट गिराया.
उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘जब से मुझे याद है, और जब से मैंने गंभीर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, सड़कों में नहीं बल्कि अकादमी में, मैंने इस दिन का सपना देखा है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में ऐसे काफी लोग होते हैं जो आपको सहज बनाते हैं. हाल में पदार्पण करने वाले केएल राहुल ने मुझे बताया कि पदार्पण के समय क्या उम्मीद की जाए. अच्छा है कि मैंने कल कुछ नहीं किया, जिससे मुझे भावनाओं को समझने और अपनी योजनाओं को बनाने का समय मिल गया. ’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जयंत यादव ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के इस्तेमाल से करियर का पहला विकेट चटकाया. हालांकि डीआरएस लेने के लिए कप्तान विराट कोहली को तैयार करने के लिए उन्होंने साथी खिलाड़ी की प्रशंसा की. वास्तव में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कप्तान कोहली को डीआरस लेने के लिए राजी किया था, जबकि जयंत इसे लेकर उतने निश्चिंत नहीं दिख रहे थे. जयंत ने मोईन अली को करियर का पहला शिकार बनाया.
इंग्लैंड के बल्लेबाज अली का विकेट हासिल कर जयंत ने अतंरराष्ट्रीय स्तर पर अपना खाता खोला और पहला विकेट लिया. उन्होंने अली को पगबाधा आउट किया.
जयंत ने यहां मैच के बाद कहा, "साहा ने मेरे लिए समीक्षा करने के संदर्भ में कप्तान को समझाया. हम दोनों को लगा था कि अली आउट हैं. इस प्रणाली के फिर से इस्तेमाल के लिए कल (शनिवार) तक का इंतजार नहीं हो रहा."
हरियाणा के ऑफ स्पिन गेंदबाज जयंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 286वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. अपने पहले टेस्ट मैच के बारे में जयंत ने कहा कि उन्होंने इस दिन का सपना देखा था और टीम के लिए योगदान देना काफी अच्छा लगता है.
जयंत ने प्रथण श्रेणी में 42 मैच खेले हैं और 117 विकेट लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में 455 रनों के स्कोर में 35 रनों का योगदान दिया था. इसके बाद मेहमान टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अली का विकेट गिराया.
उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘जब से मुझे याद है, और जब से मैंने गंभीर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, सड़कों में नहीं बल्कि अकादमी में, मैंने इस दिन का सपना देखा है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में ऐसे काफी लोग होते हैं जो आपको सहज बनाते हैं. हाल में पदार्पण करने वाले केएल राहुल ने मुझे बताया कि पदार्पण के समय क्या उम्मीद की जाए. अच्छा है कि मैंने कल कुछ नहीं किया, जिससे मुझे भावनाओं को समझने और अपनी योजनाओं को बनाने का समय मिल गया. ’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, विशाखापटनम टेस्ट, भारत Vs इंग्लैंड, आर अश्विन, Jayant Yadav, Ravichandran Ashwin, Visakhapatnam Test, India Vs England, R Ashwin, Test Match