
No Wicket For Jasprit Bumrah: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े में आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला कई मायनों में खास रहा. जहां एक तरफ विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया तो वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने इस मैच से वापसी की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था और उस मैच के दूसरे दिन बुमराह की पीठ में खिंचाव आया था. बुमराह उसके बाद से एक्शन से दूर थे. इसके चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहे. साथ ही उन्होंने मुंबई के लिए शुरुआती मैच भी मिस किए.
बुमराह की कमाल की गेंदबाजी
हालांकि, फैंस की नजरें इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह पर थी, लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. क्योंकि मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल बुमराह अपनी वापसी पर कोई विकेट नहीं ले पाए. बुमराह ने इस मैच में चार ओवर फेंके और उन्होंने 29 रन खर्चे. जहां एक तरफ मुंबई के बाकी के गेंदबाजों ने 10 से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाए, उसी मैदान पर बुमराह की इकॉनमी 7.20 की रही. बुमराह ने कितनी कमाल की गेंदबाजी की इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आखिरी के दो ओवर में उन्होंने सिर्फ 14 रन दिए. 18वें ओवर में उन्होंने छह सिंगल दिए, जबकि 20वें ओवर में एक छक्के और दो सिंगल दिए.
आखिरी बार कब बुमराह को वहीं मिली थी सफलता
मिडे-डे की मानें तो, आखिरी बार जसप्रीत बुमराह आईपीएल में विकेट लेने में 30 अप्रैल को सफल नहीं हो पाए थे. इकाना स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 17 रन दिए थे. लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.
जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह ने आईपीएल में मुंबई के लिए 134 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 165 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट झटकना है. बुमराह ने दो बार फोर विकेट और दो बार फाइव विकेट हॉल लिया है. बुमराह जिस कद के गेंदबाज हैं, उनसे फैंस और कप्तान को विकेट की उम्मीद रहती है और बुमराह किसी को निराश भी नहीं करते, लेकिन इस मैच में जरूर उनके विकेट ना लेने से फैंस निराश होंगे.
कोहली की विराट पारी से बेंगलुरु ने बनाए 221
बात अगर मैच की करें तो स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के शानदार अर्द्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 221 रन का विशाल स्कोर बनाया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने फिल साल्ट को पारी की दूसरी गेंद पर गंवाया लेकिन विराट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की बड़ी साझेदारी की. पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए.
विराट ने अपनी पारी को बढ़ाना जारी रखा और कप्तान पाटीदार की साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. विराट अपनी शानदार पारी खेलने के बाद 15वें ओवर में विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने. विराट ने 42 गेंदों पर 67 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए. पांड्या ने इसी ओवर में लियाम लिविंग्स्टन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया.
पाटीदार ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पाटीदार 32 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाने के बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. जितेश शर्मा ने आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का मारा. जितेश ने मात्र 19 गेंदों में दो चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 40 रन ठोके. पाटीदार और जितेश ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर आरसीबी को 200 के पार पहुंचा दिया.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले इस घटना के चलते रो पड़े थे श्रेयस अय्यर, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं